गर्मियां आते ही मच्छरों से होने वाली बिमारियों का डर सताने लगता है. मच्छरों के काटने से मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू जैसी कई बीमारियां होती हैं. सभी लोग मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए अपने-अपने तरीके से इसका इलाज ढूंढते हैं. कुछ दवाइयां इस्तेमाल करते हैं कुछ कीटनाशक तो कोई क्रीम, अगरबत्ती या लिक्विड मशीन का इस्तेमाल करते हैं. जो कुछ देर के लिए तो मच्छरों से छुटकारा दिला देते हैं लेकिन इनका असर खत्म होते ही मच्छर वापस आ जाते हैं. लेकिन इसका ऐसा उपाय आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो बहुत ही आसान और बिना खर्च वाला है. दरअसल इस आर्टिकल में आपको कुछ पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनसे मच्छरों को घर से दूर भगाया जा सकता है –
1. तुलसी –
हिंदू धर्म में तुलसी को भगवान की तरह पूजा जाता है. इसे वातावरण तो शुद्ध होता ही है. इसके साथ ही साथ घर के दरवाजे या खिड़की के पास तुलसी का पौधा रखने से इसकी महक से मच्छर घर के अंदर नहीं आते हैं. इसके अलावा अगर मच्छरों के काटने के बाद लाल चकते हो गए हैं तो इस पर तुलसी के पत्तों को रगड़कर निजात पा सकते हैं.
2. गेंदा –
एक रिपोर्ट के मुताबिक, गेंदे के फूल और पत्तों की गंध मच्छरों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है. अगर आप भी घर में गेंदे का पौधा लगाएंगे तो आसानी से मच्छरों से छुटकारा पाया जा सकता है. साथ ही साथ ये फूल घर में सुंदर भी लगेंगे.
3. सिट्रानेला का पौधा (Citronella plant) –
सिट्रानेला के पौधे की गंध से भी मच्छर घर से दूर रहते है. साथ ही बता दें कि मॉस्किटो रैपलेंट क्रीम बनाने के लिए सिट्रानेला यूज किया जाता है.
4. लेमन बाम (Lemon balm) –
यह पौधा घर की सजावट के लिए लगाया जाता है. इसके फूलों की गंध बहुत तेज होती है. जिसकी वजह से मच्छर पास नहीं आते हैं. इस पौधे को लगाते समय इस बात का भी खास ध्यान दें कि इसे धूप में न रखें.
5. एग्रेटम प्लांट –
यह पौधा भी एक अच्छा मॉस्किटो रिप्लीयन्ट है. इस प्लांट से कौमारिन नाम की एक गंध निकलती है. जो मच्छरों को दूर भगाती है.