बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अच्छे एक्टर होने के साथ ही अच्छे सिंगर भी हैं. अपनी फिल्मों के कई गाने खुद आयुष्मान गए चुके हैं जो कि सुपरहिट भी हो चुके हैं. आयुष्मान की गायकी की सभी तारीफ़ करते ही हैं और इसी के साथ अब पॉप रॉक बैंड युफ़ोरिया के सिंगर डॉ. पलाश सेन युफोरिया ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पुरानी फोटो शेयर कर एक्टर की पुरानी यादों को ताजा कर दिया है.
पलाश ने जो फोटो शेयर किया है. उसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि साल 2003 में आयुष्मान सिंगिंग रियलिटी शो पॉपस्टार्स में हिस्सा लिया था. फेसबुक पर शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक कई लोगों ने शेयर किया है. अपने पोस्ट को शेयर करते हुए पलाश सेन ने लिखा कि आयुष्मान खुराना शो के विजेता नहीं बन पाए थे, लेकिन आयुष्मान ने उनका का दिल जीत लिया. पलाश ने आगे लिखा – ‘2003, एक युवा लड़का सिंगर बनना चाहता था. वह उस शो पॉपस्टार्स में हिस्सा लेने आया जिसमें मैं जज था. वह शो नहीं जीत सका, लेकिन मेरा दिल और प्यार हमेशा के लिए जीत लिया था. युफोरिया के लिए मेरे साथ रहा और हमेशा मेरे करीब रहा.’
2003 , a young boy wanted to be a singer in a show where I was the judge- Popstars. He didn't win it but won my heart…
Gepostet von Euphoria am Freitag, 12. Juni 2020
आगे पलाश ने लिखा – ‘मेरी उनको सलाह दी थी- हार ना मान ना!’ आज उनकी नई फिल्म रिलीज हुई है. वह जरूर भारत के सबसे प्यारे और सबसे प्रतिभाशाली एक्टर हैं. आयुष, आज में तुम पर बहुत गर्व करता हूं, जैसे पिछले 17 साल से कर रहा हूं. लव यू मेरे भाई. हर किसी अमेजन प्राइम पर जाकर गुलाबो सिताबो देखनी चाहिए.’
बात करें आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की तो यह फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जा चुकी है. इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म में अमिताभ बच्चन मकान मालिक मिर्जा और आयुष्मान किराएदार बांके के किरदार में नजर आ रहे हैं.