बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन अपने समय के टॉप एक्टर तो हैं कि इसी के साथ-साथ अभी भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं. यही वजह है कि आज भी एक्टर फिल्मों में एक्टिव हैं और उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है. फिल्मों के साथ ही एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. लगातार वह मजेदार पोस्ट्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा करते रहते हैं. इसी बीच अब एक्टर अपने ऐसे ही एक मजेदार पोस्ट की वजह से सुर्खियों में आए हैं जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है.
बिग बी ने जो पोस्ट शेयर किया है. उसमें उनका पुराना फोटो दिखाई दे रहा है जो एनिमेटेड है. इस फोटो में उन्होंने हाथ में एक मग पकड़ा हुआ है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है – ‘जिंदगी एक आइसक्रीम के कोन या हिलाते हुए किसी गर्म पेय के समान है..इसके पिघलने या ठंडा होने से पहले इसका सेवन कर लीजिए..!’
अपने इस पोस्ट के जरिए बिग बी ने बहुत बड़ी सीख अपने फैंस को दी है. एक्टर के इस पोस्ट पर अब तक 7 लाख 88 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
बात करें वर्कप्लेस की तो अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ कुछ दिनों पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आ रहे हैं. अमेजन प्राइम वीडियोज पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन मिर्जा के किरदार में और बांके के किरदार में आयुष्मान खुराना नजर आ रहे हैं. इन दोनों के बीच की नोकझोंक दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है.
इस फिल्म की कहानी 78 साल के लालची, झगड़ालू, कंजूस और चिड़चिड़े स्वभाव के मिर्जा यानी अमिताभ बच्चन के इर्द -गिर्द घूमती है. जो अपनी पुरानी हवेली से बहुत प्यार करता है. इस फिल्म में एक्टर का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.