बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर काफी समय से अपनी फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ की वजह से सुर्ख़ियों में बनी हैं. इसी बीच अब बीते दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जिसे लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया भी अच्छी नहीं रही है. यही नहीं सोशल मीडिया पर स्टारकिड्स की फिल्मों को बॉयकॉट करने की बात भी शुरू हो चुकी है. लगातार हो रही फिल्म की आलोचना के बाद अब फिल्म में जाह्नवी कपूर के भाई का किरदार निभाने वाले एक्टर अंगद बेदी ने भी अपनी बात रखी है.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अंगद बेदी ने कहा – ‘यह मेरी भी फिल्म है. हर किसी को अपनी राय देने का अधिकार है. फिल्म को जो रिस्पॉन्स मिल रहा है वह सही नहीं है. हर इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन है.’ इसके बाद खुद का उदाहरण देते हुए अंगद ने बताया – ‘मैंने 300 से ज्यादा फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया है और हर रिजेक्शन कुछ अनुभव सिखाती है. सूरमा में मेरी भूमिका ने मुझे यह फिल्म दिलाई. मैं शशांक से मिलने गया था जिसमे मुझे शरण से मिलवाया. किरदार के लिए टेस्ट करने के बाद शरण ने करण से कहा कि वह मुझे इस किरदार के लिए चाहते हैं. इंडस्ट्री में लाखों लोग हैं. इसलिए ये सही है कि हर किसी को मौका मिले. एक्टर्स भी दूसरे प्रोफेशनल्स की तरह है जो पे चेक के लिए काम करते हैं.’
बता दें ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में जाह्नवी कपूर के साथ पंकज त्रिपाठी, विनीत जैन और मानव विज भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर ने फिल्म की शूटिंग को लेकर कहा था – ‘यह सब अपने काम के प्रति आपने जो लगन के साथ कड़ी मेहनत की है, वह दिखती है. आपका दृष्टिकोण बहुत सरल था, अगर आप कड़ी मेहनत करते रहो, तो आपको जो चाहिए वह मिल ही जाएगा.’ आगे जाह्नवी ने कहा – ‘जैसे गुंजन सक्सेना ने समाज के निर्माण या लैंगिक पूर्वाग्रह या किसी भी चीज की उसके दिमाग में बाधा नहीं बनने दी या फिर उसने कभी खुद को प्रताड़ित भी नहीं किया, बल्कि इसके बजाय सिर्फ अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर कड़ी मेहनत से समाज को अपनी योग्यता मानने पर मजबूर कर दिया, जो मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित करती है.’