पूरे देश में कल रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. सभी लोगों के साथ ही बॉलीवुड के सितारों ने भी घर के अंदर रहते हुए इस त्योहार को सेलिब्रेट किया. जिसके फोटोज भी सितारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किए हैं. तो चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड स्टार्स के रक्षाबंधन फोटोज –
1. सलमान खान –
खान फैमिली ने मिलकर इस त्योहार को एन्जॉय किया. सलमान ने जो फोटो शेयर किया है. उसमें एक्टर के साथ अरबाज खान, सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री, आयुष शर्मा, अरहान खान और निर्वान खान के साथ परिवार के बाकी सदस्य भी नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा है- ‘रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाइयां.’
, 2. सनी लियॉन –
सनी लियॉन ने अपने तीनों बच्चों के रक्षाबंधन सेलिब्रेशन के फोटोज शेयर किए हैं. जिसमें उनकी बेटी निशा अपने दोनों जुड़वां भाइयों नोआ और अशर को राखी बांधते हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ ही निशा ने अपने पिता डेनियल को भी राखी बांधी. अपने फोटोज को शेयर करते हुए सनी ने लिखा- ‘सभी भाई बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं.’
3. आयुष्मान खुराना –
आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना ने भी अपनी बहन के साथ मिलकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. अपारशक्ति ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा – ‘ये बंधन तो प्यार का बंधन है.’
4. रवीना टंडन –
रवीना टंडन ने भी अपने भाई को राखी बांधते हुए फोटो शेयर किया.
5. तुषार कपूर –
एकता कपूर ने भी भाई तुषार कपूर को राखी बांधी और फोटो.
6. जैकी भगनानी –
जैकी भगवानी ने भी बहन से राखी बंधवाई. इस फोटो में वह अपनी बहन के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं.
7. कंगना रनौत –
कंगना रनौत ने अपने भाई, बहन और फैमिली के साथ का फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘प्रिय अक्षत, जब हम बच्चे थे तो पापा आपके लिए प्लास्टिक की बंदूक और मेरे लिए साइकिल लाए थे. मैं आपकी बंदूक से खेलती थी और आप मेरी साइकिल चलाते थे. मुझे आपका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत पसंद है और साथ में हमारा कोई भी नीरस क्षण नहीं है. मुझे मालूम है कि मैंने अपने दुश्मनों को आपकी पहुंच से परे चुना है. लेकिन मैंने आपको बेबस देखा है, जब-जब उन्होंने मुझे परेशान किया है. मैंने आपके छिपे हुए आंसू देखे हैं. जब-जब मैंने सिस्टम को चुनौती दी है तो मां-पापा ने मुझे डांटा है और काफी शोर भी किया है, लेकिन आपको कभी नहीं भूली, जो उनके पीछे खड़े होकर संघर्ष करते हैं.’
8. वरुण धवन –
वरुण धवन ने भी अपनी बहन के साथ का फोटो शेयर कर रक्षाबंधन की बधाई दी.
9. कार्तिक आर्यन –
कार्तिक ने अपनी बहन के पैर छूते हुए यह फोटो शेयर किया है.