फिल्म इंडस्ट्री के सितारे अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में बने रहते हैं. आए दिन किसी न किसी स्टार की पर्सनल लाइफ चर्चा का विषय बनी ही रहती है. लव अफेयर, ब्रेकअप हो या शादी, तलाक जैसी ख़बरें. ये सब लाइमलाइट का हिस्सा बनी ही रहती है. इसी बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनिषा लांबा भी अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में आ गई हैं.
दरअसल मिनिषा ने अपने पति रयान थाम के साथ तलाक के लिया है. इस खबर पर उन्होंने खुद ही हामी भरी है. यह कपल अब क़ानूनी तौर पर अलग हो गया है. बात दें दो साल पहले यानी साल 2018 से ही मिनिषा और उनके पति के बीच मनमुटाव होने की ख़बरें आ रही थी. जिसके बाद अब आखिरकार उन्होंने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर ही लिया.
बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने खुद भी यह कुबूला की दो साल से उनके बीच हो रही अनबन की ख़बरें सच हैं. इंटरव्यू के दौरान मिनिषा ने कहा – ‘रयान और मैं अब पूरी तरह अलग हो चुके हैं. कानूनी तौर पर यह अलगाव हो चुका है.’
बता दें मिनिषा और रयान की शादी 5 साल पहले हुई थी. साल 2013 में इन दोनों की पहली मुलाकात जुहू के एक स्थित नाइट क्लब ट्रायलॉजी में हुई थी. जिसके बाद से दोनों के बीच दोस्ती और दोनों एक-दूसरे के करीब आए. एक-दूसरे को 2 साल तक डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया. जिसके बाद इन दोनों ने 6 जुलाई 2015 को प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. जहां इन दोनों के परिवार के करीबी सदस्य और कुछ दोस्त ही शामिल हुए थे.
रयान थाम का होटल का बिजनेस है. वह एक सक्सेसफुल बिज़नेसमैन हैं. वहीं बात करें मिनिषा के बॉलीवुड सफर की तो उन्होंने साल 2005 में आई फिल्म ‘यहां’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. जिसमें उनके साथ जिम्मी शेरगिल भी नजर आए थे. जिसके बाद उन्होंने ‘कॉरपोरेट’, ‘हनीमून ट्रैवल्स’, ‘दस कहानियां’, ‘किडनैप’, ‘शौर्य’ और ‘अनामिका’जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ से इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी मिली है.