बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने चुलबुलेपन की वजह से ही लोगों के दिनों में अपनी जगह बनाई है. काजोल किसी भी किरदार में अपनी एक्टिंग के दम पर जान डाल देती हैं. साथ ही अक्सर टीवी शोज और इंटरव्यूज में उनका मस्तमौला अंदाज देखने को मिलता है. अक्सर काजोल को किसी शो या टीवी इवेंट में देखा जाता है. ज्यादातर एक्ट्रेसेस खास मौकों पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं. काजोल साड़ी में बहुत ही सुन्दर लगती हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं काजोल के साड़ी लुक के कुछ खूबसूरत फोटोज –
एक्ट्रेस ने यह फोटो कुछ समय पहले ही शेयर किया है. जिसमें पीच कलर की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. जिसपर सितारा वर्क किया हुआ है. यह कलर काजोल पर खुल रहा है.
प्रिंटेड साड़ी से साथ स्टाइलिश ब्लाउज और स्ट्रेट बाल काजोल की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहे हैं.
सितारा वर्क दे भरी यह नेवी ब्लू कलर की साड़ी काजोल पर जच रही है.
मरून कलर की साड़ी में काजोल गजब की सुंदर लग रही हैं. साथ ही नेकलेस और हेयर स्टाइल उनका लुक बढ़ा रहा है.
प्रिंटेड ब्लू कलर की साड़ी में काजोल काफी स्टाइलिश लग रही हैं.
येलो कलर की साड़ी में काजोल भी काफी अच्छी लग रही हैं.
एक सफल एक्ट्रेस होने के साथ काजोल एक काबिल बहू, बेटी मां और पत्नी भी हैं. काजोल जब 16 साल की थीं, तब उन्होंने पहली फिल्म ‘बेखुदी’ साइन की थी. उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई तक छोड़ दी थी.
इसके बाद काजोल को शाहरुख और शिल्पा शेट्टी के साथ फिल्म ‘बाजीगर’ करने का मौका मिला, जो दर्शकों को काफी पसंद आई.
काजोल पूरी तरह से फिल्मी परिवार से हैं. उनके पिता शोमू मुखर्जी निर्माता और निर्देशक रह चुके हैं.
काजोल के ताऊ-चाचा भी फिल्मों से जुड़े रहे. उनकी मां तनुजा, मौसी नूतन, नानी शोभना समर्थ और परनानी रतन बाई मशहूर अभिनेत्रियां रह चुकी हैं.
वहीं काजोल, रानी मुखर्जी, मोहनीश बहल और अयान मुखर्जी कजिन भाई-बहन हैं.