महामारी के समय में कई सेलेब्स शादी के बंधन में रहे हैं. हाल ही में टीवी के फेमस शो ‘दीया और बाती हम’ में आरजू राठी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई प्राची तेहलान शुक्रवार को शादी के बंधन में बंधी. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रोहित सरोहा संग सात फेरे लिए. प्राची ने अपनी से जुड़ी कई फोटोज इंस्टाग्राम और इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. फोटो में देखा जा सकता है दुल्हन बनी प्राची अपने दूल्हे को तिरछी नजरों ने निहारती नजर आ रही हैं. वहीं उनके दूल्हे भी अपनी नई नवेली दुल्हन के चेहरे से नजरें नहीं हटा पा रहे थे.
सोशल मीडिया पर प्राची और रोहित को फ्रेंड्स और फैन्स खूब बधाई दी. प्राची और रोहित की शादी लव कम अरेंज मैरिज है. 8 साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी. और उसके बाद धीर-धीरे बातचीत शुरू हुई. प्राची ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम से फोटो शेयर करते हुए दी. उन्होंने लिखा, ‘शादी की तारीख 7 अगस्त 2020.’ पहली फोटो में किसी का भी चेहरा साफ नज़र नहीं आ रहा है. रोहित के चेहरे को फोकस आउट किया गया है जबकि प्राची उनके पीछे छुपी हुई हैं. इसके बाद से लगातार लोगों बधाई दे रहे हैं. बधाई देने वालों में फैंस के अलावा सेलेब्स भी शामिल हैं.
लॉकडाउन में गाइडलाइंस की वजह से शादी में केवल करीबी लोग ही शामिल थे, दोनों परिवारों की ओर से 50 लोग पहुंचे. इंस्टास्टोरी पर शेयर की गई प्राची की शादी की तस्वीरों को देखने के बाद उनके दोस्तों ने बधाइयां देनी शुरू कर दी हैं. पहले प्राची डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती थीं लेकिन कोरोना काल की वजह से उन्हें यह टालना पड़ा. शादी की सभी रस्में दिल्ली में संपन्न हुईं. प्राची और रोहित की ये लव कम अरेंज मैरिज है. दोनों की मुलाकात एक फैमिली फंक्शन के दौरान हुई थी.
प्राची लाल रंग के आउट फ़िट में नज़र आ रही हैं. शादी की तस्वीरें से पहले प्राची ने मेंहदी और गौरी पूजा की फोटो भी फैंस के साथ साझा की थी.