बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत के लिए लगातार इंसाफ की मांग कर रही हैं. इसी बीच अब श्वेता ने एक वीडियो शेयर कर अपने भाई के लिए सीबीआई की मांग की है.
अपने इस वीडियो में श्वेता सिंह कीर्ति हाथ जोड़कर सभी से यह अपील करते हुए कह रही हैं कि – ‘मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति हूं. मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि एक साथ खड़े होइए और सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग कीजिए. हम सच्चाई जानने के लायक हैं. हमें सुशांत के लिए न्याय चाहिए, वरना हम नहीं जान पाएंगे कि सच क्या है. हम शांतिपूर्ण जीवन नहीं जी पाएंगे. आप सभी से तहे दिल से अनुरोध है कि हम सीबीआई जांच की मांग करें. धन्यवाद.’
अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा – ‘हमें राष्ट्र के तौर पर सीबीआई जांच के लिए एक साथ खड़े होने की जरूरत है. निष्पक्ष जांच की मांग करना हमारा अधिकार है और हम कुछ नहीं केवल सच के बाहर आने की उम्मीद कर सकते हैं.’
श्वेता का यह वीडियो सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है. सुशांत के इस वीडियो पर यूजर्स के ढेरों रिएक्शन सामने आ रहे हैं. बता दें सुशांत ने 14 जून को इस दुनिया से अलविदा कहा था. जिसके बाद से लगातार ही एक्टर को लेकर खबरें आ रही हैं. सभी बस यही जानने के लिए बेसब्र हैं कि आखिर सुशांत ने किस वजह से आत्महत्या की. सुशांत की बहन श्वेता लगातार अपने भाई से जुड़े पोस्ट शेयर कर रही हैं.
कुछ दिनों पहले ही यह सवाल उठ रहा था कि सुशांत के अपने पिता से संबंध अच्छे नहीं थे. ऐसी बातों पर चुप्पी तोड़ते हुए सुशांत की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया के जरिए लिखा था – ‘हमारे पिता, जिनसे हमने फाइटर बनना सीखा. हमने सीखा कि कैसे परेशानियों में खुद को हमेशा पॉजिटिव रखना है. वह हमारी ताकत हैं, हमारा गर्व हैं.’