बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर को आखिरी बार एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में मिस्टर बजाज का किरदार निभाते हुए देखा गया था. इस शो के बाद अब एक्टर वेब सीरीज ‘डेंजरस’ में नजर आ रहे हैं. जिसमें एक्टर के साथ उनकी पत्नी बिपाशा बासु लीड रोल में नजर आ रही हैं. इस सीरिज में बिपाशा करण की एक्स गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आ रही हैं. जो पेशे से इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर हैं.
इस सीरीज के अलावा एक्ट्रेस अपने एक इंटरव्यू की वजह से सुर्ख़ियों में बनी हैं. जिसमें उन्होंने अपने और करण की बॉन्डिंग के बीच के रिलेशन के बारे में बात की है. एक्ट्रेस ने करण को लेकर कहा- ‘शो में करण किसी और के साथ होते हैं. ऐसे में आपको बुरा नहीं लगता तो मैं उनसे यही कह रही हूं कि मुझे सेट पर करण की गर्लफ्रेंडस या एक्स गर्लफ्रेंडस से कोई लेना देना नहीं होता था. मैं वहां पर उनसे बात तक नहीं करती थी, क्योंकि सेट पर मैं उनकी पत्नी नहीं होती थी. बस मैं उनसे लंच और पेकअप के समय बात करती थी. इसलिए वह भी खुलकर किसी और के साथ काम कर पाए.’
अपने कमबैक को लेकर बिपाशा ने कहा – ‘मैं 5 साल बाद वापसी कर रही हूं लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता. मैं तो शादी के बाद अपने ब्रेक को एंजॉय कर रही थी क्योंकि मैंने 15 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था.’
आगे बिपाशा ने बताया कि जब वह बिग बी के घर दीवाली पार्टी में गई थीं तो एक्टर ने उनसे कहा था कि वह काम क्यों नहीं कर रही हैं तो यह सुनकर एक्ट्रेस की अजीब लगा था. जिसके बाद से ही बिपाशा ने काम करने का मन बना लिया था.
‘डेंजरस’ सीरीज में करण के साथ काम करने को लेकर बिपाशा ने कहा – ‘मैं करण के साथ काम नहीं करना चाहती थीं क्योंकि मुझे लगता है कि हम दोनों को सिर्फ इसलिए काम नहीं करना चाहिए कि हमें लोग पसंद करते हैं और साथ में देखना चाहते हैं. इसलिए जब हमारे पास डेंजरस का ऑफर आया तो मैंने उसके लिए हां नहीं की. करण ने उसके लिए हां कर दी थी और मैंने जब पूरी स्क्रिप्ट पढ़ी तब जाकर हां की.’