बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर की जोड़ी को दर्शक हमेशा से काफी पसंद करते हैं. मीरा भले ही बॉलीवुड से ना रहा हो लेकिन वह सुर्ख़ियों में जरूर बनी रहती हैं. मीरा का सुर्ख़ियों में रहना आम बात हो चुकी है. मीरा स्टाइलिश और ग्लैमरस होने के साथ ही एक अच्छी वाइफ और एक अच्छी बहू भी हैं. जब भी शाहिद कपूर से मीरा को लेकर बात की जाती है तो वह हमेशा मीरा की तारीफ करते हैं.
हाल ही में मीरा ने एक इंटरव्यू के दौरान घर पर अपनी जिम्मेदारियों को लेकर बातें की. मीरा ने कहा- ‘आमतौर पर ऐसा सोचा जाता है कि घर की महिलाओं के पास काम ही क्या होता है. मैं ये बताना चाहती हूं कि भले ही हम हाउस वाइफ बाहर काम पर नहीं जाती हैं, लेकिन हमारा घर पर ही इतना ज्यादा काम होता है कि अगर किसी को मल्टी टास्किंग काम सीखना हो तो हम घरेलू औरतों से सीखना चाहिए. मैंने पिछले 5 सालों से यही सीखा है.’
आगे मीरा ने कहा- ‘आजकल लोग महामारी से काफी फी परेशान हैं. एक हाउस वाइफ होने के नाते मेरा भी ये फर्ज है कि मैं भी अपनी फैमिली की सेहत का पूरा ख्याल रखूं ताकि उनकी इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग हो जाए. लेकिन जब हम इम्युनिटी की बात करते हैं तो उसकी शुरुआत खाने से होती है इसलिए अगर हम सही खाना खाएं और सही मिश्रण में खाएं तो हमें अच्छी सेहत जरूर मिलेगी.’
शाहिद मीरा को किचन क्वीन कहते हैं. इसे लेकर मीरा कपूर ने कहा – ‘बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि अगर आप शाकाहारी हैं तो आपकी बॉडी अच्छी नहीं बनेगी, सेहत नहीं बनेगी, बाल झड़ेंगे. लेकिन सच तो ये है कि आप शाकाहारी रहकर भी बेस्ट बॉडी बना सकते हैं. मैं शाकाहारी हूं और मेरी पूरी फैमिली भी शाकाहारी है. तो खाना सही मिश्रण में खाना, मौसम के मुताबिक खाना और अच्छी क्वालिटी का खाना सबसे जरुरी है. इसलिए जो लोग ये कहते हैं कि शाकाहारी बॉडी नहीं बना सकते और अच्छी सेहत नहीं पा सकते हैं वो गलत सोचते हैं.’