ऐसा कोई भी दिन नहीं जाता है. जब बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी ख़बरें सामने ना आती हो. इसी बीच अब अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बातें कही हैं. जिसकी वजह से वह सुर्ख़ियों में आ गए हैं. सुशांत के बारे में बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि – ‘वह काफी सकारात्मक सोच वाले शख्स थे और वह अपनी लाइफ को अपने तरीके से जीना चाहते थे.’ यही नहीं उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत केस में फिल्ममेकर महेश भट्ट का बचाव भी किया है.
बता दें सुशांत के जाने के बाद लगातार महेश भट्ट पर आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसे में अनुपम खेर ने कहा – ‘इससे ज्यादा मैंने उनकी फिटनेस देखी, मैंने उनके केयर फ्री वीडियो देखे, इससे ज्यादा मै सोचता हूं: वह आत्महत्या क्यों करेगा? यह कोई ज्यादा दवाइयां खाने से नहीं था. वह दवाइयों का आदि नहीं था. बिल्कुल भी नहीं. आप जनवरी से लेकर अब तक के वीडियो देख रहे हैं. मैं अकेले रहने वालों लोगों से मिलना चाहता हूं और उन लोगों के बारे में जानना चाहता हूं, जिन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. मैं मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर बात करना चाहता हूं.’
बता दें अनुपम खेर और सुशांत सिंह राजपूत ने एक साथ ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म में काम किया था. अनुपम ने फिल्म में सुशांत के पिता का किरदार निभाया था. आगे अनुपम खेर ने कहा – ‘वह इस पर कोई जजमेंट नहीं कर सकते हैं. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है. जब तक वह दिन नहीं आता है और वो मुझे बताते या जब तक वह अन्यथा साबित नहीं हो जाता. तब तक मैं उन पर शक करता रहूंगा, केवल उस पृष्ठभूमि की वजह से जिससे मैं आता हूं. मैं अंधा नहीं हूं, लेकिन मैं कुछ नहीं कहूंगा. मुझे मेरे माता-पिता और दादा-दादी ने सिखाया है कि जो हाथ खिलाता है उसे काटते नहीं. मैं उनके प्रति आभारी हूं.’