देशवासी 74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से इस दिन ज्यादा कार्यक्रम तो नहीं किए जा रहे हैं लेकिन सभी सोशल मीडिया के जरिए जरूर इस खास दिन की बधाई दे रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के सितारे भी अपने फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दे रहे हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं बॉलीवुड के सितारों के स्वतंत्रता दिवस के पोस्ट्स –
1. अमिताभ बच्चन –
T 3627 – the true warriors in the fight against CoviD .. salute .. and on this auspicious Day of our Independence wishes for peace prosperity .. pic.twitter.com/N6ag0JKoOK
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 14, 2020
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने तिरंगे को सलाम करते हुए अपना एक फोटो शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने लिखा – ‘वायरस के खिलाफ लड़ने वाले असली जांबाजों को मेरा सलाम और स्वतंत्रता दिवस के इस पावन दिन शांति और समृद्धि की कामना करता हूं.’ इसके साथ ही एक्टर ने आजाद भारत पर एक खूबसूरत कविता भी साझा की है.
2. अक्षय कुमार –
We all know these people, we all have these people in our lives.
On this #IndependenceDay, lets come together for them, lets come #Together4India.
जिससे जितनी हो सके उतनी मदद कीजिये… बस नज़रअंदाज़ मत कीजिये, share the way YOU care.
Jai Hind 🙏🏻 pic.twitter.com/WHCuabljEI— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 15, 2020
अक्षय कुमार ने भी अपने फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसके जरिए उन्होंने अपने फैन्स से जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की है. अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा – ‘जितनी हो सके उतनी मदद कीजिए, बस नजर अंदाज मत कीजिए.’
3. प्रियंका चोपड़ा –
History is made when women take strides towards change. 🙏🏼
Happy #IndependenceDay 🇮🇳 #womeninhistory #changemakers pic.twitter.com/mk7Oz6ERRL— PRIYANKA (@priyankachopra) August 15, 2020
महिलाओं का वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है.
4. स्वरा भास्कर –
#NewProfilePic pic.twitter.com/CljV3dwn7y
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 14, 2020
स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा – ‘हैप्पी बर्थडे इंडिया, तुम्हारा सार कभी गुम ना हो, आई लव यू, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं’.
5. नुसरत जहां –
Celebrating the free spirit of our great nation.
Happy Independence Day! 🙏#IndependenceDay #JaiHind pic.twitter.com/BWebQJLeSr— Nusrat (@nusratchirps) August 14, 2020
बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा – ‘आजाद भारत का जश्न मनाते हुए’.
6. अनुपम खेर –
अपने पोस्ट में अनुपम खेर स्वतंत्रता दिवस के दिन अखबार पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा – ‘हम सभी को हमारे देश भारतवर्ष के स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई, मेरी भगवान से हमेशा ये प्रार्थना रहेगी कि हमारा देश हज़ारों सालों तक फूले फले और प्रगति की ऊंचाइयों को हमेशा छुए, भारत माता की जय, जय हिंद’.
7. विक्की कौशल –
विक्की कौशल ने तिरंगे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा – ‘हैप्पी 74 स्वतंत्रता दिवस.’