करण सिंह ग्रोवर छोटे पर्दे के पसंदीदा एक्टर हैं. अपने शो ‘दिल मिल गए’ से ही करण सभी का दिल जीत चुके हैं. आखिरी बार एक्टर को एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में देखा गया था. जिसमें उन्होंने मिस्टर बजाज का किरदार निभाया था. इस रोल को करण को बखूबी निभाया और इसे दर्शकों ने पसंद भी किया. लेकिन लॉकडाउन के बाद से करण इस शो में दिखाई नहीं दिए. जिसके बाद अब ‘ये हैं मोहब्बतें’ में रमन भल्ला के किरदार में नजर आए एक्टर करण पटेल मिस्टर बजाज के किरदार में नजर आ रहे हैं.
करण सिंह ग्रोवर के शो छोड़ने के बाद एक्टर के फैंस बहुत निराश हुए थे. सभी को लग रहा था कि करण ने शो छोड़ा है लेकिन इसके पीछे की वजह कुछ और थी. जिसका खुलासा करण ने खुद ही एक इंटरव्यू के दौरान किया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान करण सिंह ग्रोवर ने कहा – ‘ये मेरा निर्णय नहीं था और ना ही ये मेकर्स का निर्णय था. मैं अभी भी ये कर रहा होता. अगर हम इस स्थिति में नहीं होते तो. हम अभी भी ऐसा कर रहे होते. अगर मेकर्स को फिर से शूटिंग शुरू करने के लिए बजाज की जरूरत नहीं होती तो. उन्हें जल्द ही शूटिंग फिर से शुरू करनी थी और मैंने इसे समझा.’
बात करें एक्टर के वर्कप्लेस की तो वह इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘डेंजरस’ में नजर आ रहे हैं. जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी बिपाशा बासु भी लीड रोल में नजर आ रही हैं. इस कपल को एक बार फिर से साथ स्क्रीन शेयर करते देखकर फैंस बेहद खुश हैं. इन दोनों को पहली बार साल 2015 में आई फिल्म ‘अलोन’ में देखा गया था. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. जिसके बाद इस कपल ने पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की.