बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान ने जून में इस दुनिया से अलविदा कहा था. वाजिद के जाने के 2 महीने बाद भी सिंगर के भाई साजिद उन्हें भूल नहीं पा रहे हैं. हाल ही में साजिद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह आज भी अपने भाई को वॉट्सऐप पर मेसैज भेजते हैं.
साजिद ने इंटरव्यू के दौरान कहा – ‘मैं जिस कमरे में बैठता हूं. वहां दीवार पर वाजिद की तस्वीर है. मैं तस्वीर के सामने जाकर खड़ा हो जाता हूं और उससे बात करता हूं. मैं आज भी वाजिद को वॉट्सऐप पर ‘जीत जाएंगे हम’ गाना भेजता हूं. कभी तो मैं उसके नंबर पर कॉल करता हूं या फिर मैसेज करके पूछता हूं कि हमारा गाना कब रिलीज हो रहा है. मैं अभी उस अवस्था से बाहर नहीं निकलना चाहता हूं. शायद कुछ वक्त बाद मैं वाजिद के फोन से लोगों को कॉल करुं.’
आगे साजिद ने बताया – ‘शुरुआत में तो मैं काफी रोया करता था लेकिन, अब ऐसा नहीं है. मैं हंसता हूं. मुझे ऐसा लगता है कि वह मेरे पास ही बैठा हुआ है. मैं कभी पास रखी खाली कुर्सी से भी बात करता हूं. वाजिद मेरा छोटा भाई, बॉस, टीचर, स्टूडेंट और बेस्ट फ्रेंड था. जिंदगी बहुत अच्छी है, बस लोगों को ये सीखना होगा कि इसे कैसा जिया जाए. मैं अपनी जिंदगी को अब खुलकर जी रहा हूं.’
इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान साजिद ने बताया था कि वाजिद के जाने के बाद उन्हें याद करते हुए सलमान खान भी रोए थे. साजिद ने कहा था – ‘मैंने भाई से बोला कि ऐसा लग रहा है कि वाजिद यहीं है तो सलमान भाई वॉक करके पीछे चले गए और स्विमिंग पूल की तरफ देखकर वह भी रोने लगे.’
बता दें साजिद और वाजिद की जोड़ी बॉलीवुड की सफल म्यूजिक डायरेक्टर्स की जोड़ी है. इन दोनों ने सलमान के साथ कई गानों में काम किया है. जिस वजह से सलमान की साजिद और वाजिद के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है.