बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस हैं. सुशांत के जाने के बाद से लगातार नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है. आलिया भट्ट बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी हैं. ऐसे में सुशांत के जाने के बाद आलिया भट्ट पर भी निशाना साधा गया. साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया. जिसकी वजह से एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कमेंट सेक्शन ही बंद कर दिया था.
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कमेंट सेक्शन भी ऑन कर लिया है. एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के साथ का एक वीडियो शेयर किया है. यह पोस्ट उन्होंने अयान मुखर्जी के जन्मदिन पर शेयर किया है. यह स्लो मोशन वीडियो उनके और अयान के लास्ट हॉलीडे का है. जिसे शेयर करते हुए आलिया ने लिखा – ‘मजा, फ्री और हमेशा साथ. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं मेरे जीनियस ब्वॉय, हैप्पी बर्थडे अयानू.’
आलिया के कमेंट्स सेक्शन शुरू होने के बाद से ही उनके फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन्स ने कमेंट्स करते हुए लिखा – ‘लव यू आलू.’ ऐसे ही कई कमेंट्स आलिया के इस पोस्ट पर आ रहे हैं. इसके साथ ही कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने एक बार फिर से आलिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया. यानी आलिया के इस पोस्ट पर यूजर्स के मिलेजुले रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं.
बता दें आलिया भट्ट इन दिनों अपने और रणबीर कपूर के अफेयर की ख़बरों की वजह से काफी सुर्ख़ियों में बनी हैं. ये दोनों एक साथ कभी एयरपोर्ट पर नजर आते हैं तो कभी किसी पार्टी या फंक्शन में. जिसके बाद से इनके फोटोज सोशल साइट्स पर वायरल होने लगते हैं. ख़बरें तो यहां तक आ रही थीं कि ये दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं लेकिन अब तक इस तरह की ख़बरों पर कोई भी आधिकारिक जानकारी दोनों परिवारों में से किसी ने भी साझा नहीं की है. रणबीर के पिता और बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के निधन के बाद भी आलिया को उनके परिवार के साथ देखा गया है.