एकता कपूर ने सुशांत के जाने के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पवित्र रिश्ता मेंटल अवेयरनेस फंड की शुरुआत करने की घोषणा की थी. जिसके पोस्टर में उन्होंने सुशांत का फोटो शेयर किया था. जिस वजह से अब सोशल मीडिया पर एकता कपूर जमकर ट्रोल हो रही हैं. #ShameOnEktaKapoor लगातार ट्रेंड कर रहा है.
यही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स एकता को अमानवीय और लोगों की मौत से पैसा बनाने वाला शख्स बता रहे हैं. लगातार ट्रोल होने के बाद अब एकता कपूर ने भी अपना स्टेटमेंट जारी किया है. एकता ने ट्विटर के जरिए अपनी बात रखी और लिखा – ‘ये फंड तो मेरे द्वारा शुरू भी नहीं किया गया था. इसे Zee ने शुरू किया था और जरूरतमंद लोगों के लिए था. मैं किसी भी अन्य मेंटल अवेयरनेस फंड में हमेशा जी के साथ हूं जो वो करना चाहें, लेकिन इस मामले में मैं खुद को इस फंड से पूरी तरह अलग करना चाहती हूं. सुशांत सिंह राजपूत मामले में उम्मीद है सच सामने आए.’
Even though this is not a fund started by me, but started by Zee and is a needed one at that, I am always with Zee for any other mental awareness fund that they want to do, but on this one I would like to respectfully dissociate myself. #SSR Hope the truth prevails. pic.twitter.com/XGjiVEUZ1t
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) August 19, 2020
इस मामले में सुशांत के जीजा ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया था. सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति ने ट्वीट कर इस मामले में लिखा था – ‘सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता और मैं एक्टर के नाम पर कोई कॉमर्शिलाइजेशन नहीं चाहते हैं. अगर लोग सुशांत का नाम लेकर कुछ कर रहे हैं तो ये प्रॉफिट कमाने के मकसद से नहीं होना चाहिए. परिवार ने सुशांत के नाम का इस्तेमाल करते हुए किसी भी लाभकारी गतिविधि का समर्थन नहीं किया है.’
@shwetasinghkirt and I don’t endorse any commercialization in Sushant’s name. If people are doing anything using Sushant’s name, it should not be motivated by profit.The family has not endorsed any for-profit activity using Sushant’s name. For any non-profit activity in Sushant’s
— vishal kirti (@vikirti) August 18, 2020
आगे उन्होंने लिखा था – ‘सुशांत के नाम पर किसी भी तरह की नॉन प्रॉफिट एक्टिविटी के लिए प्लीज सुशांत के पिता से लिखित में क्लीयरेंस ले लें ताकि आप कार्रवाई से बच सकें. मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए सुशांत को पोस्टर बॉय के रूप में इस्तेमाल ना करें. अगर परिवार को लगता है कि उन्हें किसी संगठन या व्यक्ति द्वारा बदनाम किया गया है, तो वे कानूनी सहारा लेंगे.’
name, please get a written clearance from Sushant’s father to prevent getting sued later. No to using Sushant as a poster boy for mental health awareness. If the family feels that they have been libeled by any organization or individual, they will pursue legal recourse.
— vishal kirti (@vikirti) August 18, 2020
सुशांत के घरवाले लगातार उनके लिए इन्साफ की मांग कर रहे हैं.