बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन कुछ दिनों पहले ही माहमारी से जंग जीतकर घर लौटे हैं. एक्टर ठीक तो हो चुके हैं लेकिन अभी भी वह होम क्वारंटाइन हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. यह बात तो हम सभी जानते ही हैं. एक्टर अपने पॉजिटिव आने के बाद से लगातार खुद से जुड़ी जानकारी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए साझा कर रहे थे. इसी बीच एक्टर ने एक और पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की है. जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
अपने पोस्ट में बिग बी ने अपना एक फोटो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने अपनी लाइफ और अनुभव से जुड़ी एक बात लिखी है. अपने फोटो में बिग बी दूसरी ओर देखते हुए कुछ सोचते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा – ‘फितरत किसी ना आजमाया कर ऐ जिंदगी, हर शख्स अपनी हद में लाजवाब होता है.’
देखते ही देखते अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. साथ ही यूजर्स के ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी इस पोस्ट पर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर बिग बी की तारीफ़ कर रहे हैं. एक यूजर ने बिग बी के इस पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा – ‘बहुत सही कहा.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा – ‘बहुत अच्छी लाइन सर.’ एक अन्य यूजर ने लिखा – ‘सर बहुत सही, भूत वर्तमान और भविष्य.’
बात करें वर्क फ्रंट की तो अमिताभ बच्चन ‘ब्रहास्त्र’, ‘झुंड’ और ‘चेहरे’ जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. आखिरी बार एक्टर ‘गुलाबो सिताबो’ फिल्म में नजर आए थे. जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आए थे. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियोज पर रिलीज हुई थी. जिसमें इन दोनों ही सितारों की एक्टिंग की तारीफ़ की कई थी. फिल्म में इन दोनों का अलग ही अंदाज देखने को मिला है.