बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी. जिसके बाद अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक और वीडियो शेयर कर यह बताया था कि वह इंटरनेशनल शो ‘इंटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स शो’ में शिरकत करने वाले हैं. इस घोषणा के बाद से अक्षय कुमार के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.
इसी बीच अब अक्षय कुमार ने इस शो का एक टीजर वीडियो शेयर किया है. साथ ही इस शो के जल्द ही ऑन-एयर होने का हिंट भी दिया है. इस टीजर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है – ‘आपको लगता है कि मैं पागल हूं….लेकिल पागल ही जंगल में जाते हैं.’
You thinking I mad… but mad only going into the wild. #IntoTheWildWithBearGrylls@BearGrylls @DiscoveryPlusIn @DiscoveryIN pic.twitter.com/q5LXat2xdL
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 21, 2020
इस वीडियो में एक्टर जंगल, नदी और नाले के बीच में नजर आ रहे हैं. एक्टर पैदल नदी पार करते हैं और साथ ही पेड़ की लताओं से झूलते भी दिख रहे हैं. अक्षय कुमार और बियर ग्रिल्स का एक साथ जंगल में रहना काफी इंट्रस्टिंग दिखाई दे रहा है. वैसे अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार हैं. रियल में भी वह कई खतरे उठाते नजर आए हैं. ऐसे में अक्षय कुमार को बियर ग्रिल्स के साथ देखना बेहद ही दिलचस्प होगा. इस शो के रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन दर्शक इस शो को देखने के लिए बेसब्र हैं.
बात करें अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘बेल बॉटम’ की तो फिल्म की शूटिंग से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा था – ‘लाइट्स, कैमरा, मास्क.’ अपना यह वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा था – ‘लाइट्स, कैमरा, मास्क ऑन और एक्शन. सभी नए नियमों का पालन करते हुए और बेल बॉटम की शूटिंग की शुरुआत करते हुए, ये एक मुश्किल समय है पर काम तो जारी रखना है. आपका प्यार और लक चाहिए.’
बात करें ‘बेल बॉटम’ फिल्म की तो कहा जा रहा है कि यह फिल्म इसी टाइटल पर बनी कन्नड़ मूवी का ऑफिशियल एडप्शन है. फिल्म का निर्देशन जयतीर्थ ने किया था.