टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 5’ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में बनी हैं. बता दें इस सीरियल में हिना खान आदि नागिन का रोल निभाते हुए नजर आ रही थीं. लेकिन अब एक्ट्रेस इस शो से अलविदा ले चुकी हैं. हालांकि हिना खान ने ही इस सीजन को लॉन्च किया था.
एक्ट्रेस सिर्फ 3 एपिसोड्स में ही नजर आई हैं. एक्ट्रेस का शो के दौरान का लुक काफी पसंद किया गया. जिसमें हिना खान बेहद हॉट लग रही थीं. एक्ट्रेस का यह लुक लोगों को इस कदर पसंद आया कि अब मार्केट में उनके नागिन लुक की डॉल भी आ चुकी है. जिसके फोटोज अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे में खुद हिना खान ने ही अपने नागिन लुक वाली डॉल का फोटो अपने फैंस के साथ साझा किया है.
अपने नागिन लुक की डॉल का फोटो शेयर करते हुए हिना ने लिखा है – ‘नागेश्वरी’. इसके साथ ही हिना ने इस डॉल को बेहद क्यूट भी बताया है. बता दें हिना खान नागिन सीरीज की सबसे पावरफुल नागिन बनी थीं. लेकिन अब जब हिना इस शो में नजर नहीं आएंगी तो उनके फैंस बेशक नाराज हैं.
हिना के इस शो से अलविदा लेने के बाद अब सुरभि चंदना की शो में एंट्री हुई है. हिना ने नागिन 5 छोड़ने की वजह बताते हुए कहा था – ‘मैंने महीनों पहले ही ये साफ कर दिया था कि मैं कुछ वक्त के लिए टीवी नहीं करूंगी. मैं अभी भी इस पर अड़ी हूं. सच कहूं तो मैं नागिन 5 के तीन एपिसोड भी नहीं करना चाहती थी. मैं श्योर नहीं थी कि मुझे ये करना चाहिए या नहीं. मैं अलग स्पेस एक्स्प्लोर कर रही थी. लेकिन मैं एकता कपूर को ना नहीं कह पाई. मैं एकता कपूर की बेहद इज्जत करती हूं. एकता ने मुझे नागिन 5 के लिए बुलाया और मैं मना नहीं कर पाई. अगर कोई और होता तो मैं खुलकर मना कर देती. लेकिन एकता थी इसलिए ऐसा नहीं कर पाई.’
आगे एकता के बारे में हिना ने कहा था – ‘वह मेरी इंस्पिरेशन हैं. एकता इस बात को जानती थी कि मैं टीवी नहीं करना चाहती. मुझे नागिन 4 भी ऑफर किया गया था. गौरतलब है कि मैं टीवी नहीं करना चाहती हूं, नहीं तो मैंने नागिन 4 ही कर लिया होता.’