बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आखिरी बार फिल्म ‘लव आज कल’ में नजर आई थीं. जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को लेकर काफी बज़ बना हुआ था लेकिन फिल्म को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी अगली फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है. जिसमें वह वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 1 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.
लॉकडाउन के बाद से ही सारा लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपना एक बहुत ही खूबसूरत फोटो शेयर किया है. जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. सारा अपने इस फोटो में पूल में खड़ी हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान सारा का लुक कमाल का लग रहा है. एक्ट्रेस ने पिंक कलर की बिकिनी पहनी है लेकिन उनका ब्लू काजल खास तौर पर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. या यूं कहें कि काजल की वजह से सारा का लुक और भी खिल कर आ रहा है. अपने इस फोटो को शेयर करते हुए सारा लिखती हैं – ‘मंडे ब्लूज, ब्लू ह्यूज, काजल और कैक्टस दोनों को नहीं चुना जा सकता. इसलिए कॉफी के दौरान दोनों के साथ ही पोज कर रही हूं.’
इससे पहले सारा को अपने भाई इब्राहिम के साथ साइक्लिंग करते हुए देखा गया था. जिसके फोटोज इन दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा किए थे. इसके अलावा सारा को इब्राहिम के साथ योगा और वर्कआउट करते हुए भी देखा जा चुका है.
इससे पहले भी सारा अपने घर के स्विमिंग पूल में बिकिनी पहनकर पोज़ देते हुए नजर आ चुकी हैं. जिसकी वजह से वह चर्चा में भी आ चुकी हैं.
बात करें सारा अली खान के बॉलीवुड सफर की तो उन्होंने साल 2018 में आई ‘केदारनाथ’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया है.