बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हर साल की तरह इस साल भी गणपति स्थापित किए और उनका विसर्जन भी किया. इसी बीच अब सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह फोटोग्राफर्स को हिदायत देते नजर आ रहे हैं. सलमान का यह वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
सलमान अपने इस वीडियो में उनके फोटो ले रहे फोटोग्राफर्स को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सलाह देते हैं. इसके साथ ही सलमान के पीछे से यूलिया वंतूर भी उतरती हुई नजर आ रही हैं. सलमान का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. सलमान का यह वीडियो गणपति विसर्जन के समय का है जो अब वायरल हो रहा है.
बता दें सलमान खान और उनके परिवार ने गणपति बप्पा का भव्य तरीके से विसर्जन किया. सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर समारोह की कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा की, जिसमें सलमान के परिवार के सदस्य आरती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये समारोह सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा के मुंबई स्थित आवास पर हुआ. इस मौके पर सलमान खान ने कैजुअल ड्रेस पहन रखा था और यहां उनके साथ यूलिया वंतूर भी नजर आईं. आइए, अब आपको दिखाते हैं वे तस्वीरें, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
सलमान ने अपने ब्रांड बीइंग ह्यूमन का मास्क लगाया हुआ है. सलमान की बात सुनकर वहां मौजूद फोटोग्राफर्स हंसने लगते हैं. सलमान अपने शो ‘बिग बॉस 14’ को लेकर चर्चा में बने हैं. शो के प्रोमो सामने आने के बाद से सभी शो के टेलीकास्ट का इंतजार कर रहे हैं.
इसके अलावा सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का इंतजार जल्द खत्म होने की संभावना जताई जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2021 में जल्द ही सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म आएगी और उनके फैंस के भी लंबे इंतजार को खत्म करेगी.