बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने लॉकडाउन के समय को खूब एन्जॉय किया है. उन्होंने अपने भाई इब्राहिम और अपनी मां अमृता सिंह के साथ टाइम स्पेंड किया है. अपने इस फैमिली टाइम के फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए साझा भी किए हैं. इसी बीच अब सारा पहली बार शूटिंग के लिए घर से बाहर आई हैं. जिसके बाद से उनके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
दोबारा शूटिंग शुरू होने के बाद एक बार फिर से सारा का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है. शिमरी ग्रे कलर की ड्रेस में सारा कमाल लग रही हैं. अपनी इस शॉर्ट ड्रेस के साथ उन्होंने कपड़ों से मिलती-जुलती हिल्स भी पहनी है. हाई पोनी किए हुए सारा और भी स्टाइलिश लग रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने हाथ में मास्क भी लिया हुआ है. जिससे यह साफ़ है कि सारा सेट पर तो वापस आई हैं लेकिन वह सुरक्षा का पूरा ध्यान दे रही हैं.
लॉकडाउन के बाद सारा ने पहली बार सेट पर वापसी की है. हर बार की तरह इस बार भी सारा ने पैपराजी को देखकर रिस्पांस दिया.
सारा के इन फोटोज को देखने के बाद साफ नजर आ रहा है कि सारा सेट पर लौटकर खुश हैं. सभी सारा के ग्लैमरस लुक की तारीफ़ कर रहे हैं.
इससे पहले करीना की प्रेग्नेंसी की खबर पता चलने के बाद सारा और इब्राहिम एक्ट्रेस से मिलने उनके घर पहुंचे. बीती रात इन दोनों को अपने पापा के घर के बाहर स्पॉट किया गया. जिसके बाद से इन दोनों के फोटोज सामने आए थे. इस दौरान भी सारा का लुक सुर्ख़ियों में बना था.
बता दें साल 2018 में सारा ने ‘केदारनाथ’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. बॉलीवुड डेब्यू से पहले सारा अली खान का वजन 96 किलो था. लेकिन वर्कआउट और जिम ट्रेनिंग की मदद से सारा ने अपना वजन कर खुद को स्लिम बनाया. जिसके बाद अब एक्ट्रेस अपने लुक्स की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं.