बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. सुष्मिता ने अपना और अपने बॉयफ्रेंड रोहमन का रिश्ता सभी के सामने एक्सेप्ट कर लिया है. बता दें सुष्मिता के अलावा रोहमन एक्ट्रेस की दोनों बेटियों के भी काफी करीब हैं. आज सुष्मिता की छोटी बेटी अलीशा का जन्मदिन है और इस खास मौके पर रोहमन ने सोशल मीडिया के जरिए अलीशा को बधाई दी और साथ ही एक क्यूट सा फोटो भी शेयर किया है.
रोहमन ने अलीशा के लिए लिखा- ‘थैंक्यू सुष्मिता मुझे लाइफ का बेस्ट गिफ्ट देने के लिए. आई लव यू मेरी गबड़ू. हैप्पी बर्थडे अलीशा.’
रोहमन के इस पोस्ट पर सुष्मिता सेन ने रिप्लाई किया और लिखा – ‘अलीशा तुम्हें बहुत प्यार करती है. हम बहुत खुशनसीब हैं कि आप हमारी लाइफ में हैं. आई लव यू.’
सुष्मिता ने भी अपनी बेटी अलीशा को बधाई देते कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा है – ‘हैप्पी बर्थडे मेरी अलीशा. आज हम 11 साल के हो गए हैं. तुम मैजिकल हो मेरी छोटी परी. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे तुम्हारी मां बनने का मौका मिला. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं अलीशा.’
सुष्मिता की दोनों बेटियों से रोहमन की स्पेशल बॉन्डिंग हैं. कई मौकों पर इन चारों को एक साथ देखा जाता है. बता दें रोहमन शॉल एक मॉडल हैं और सुष्मिता से उनकी मुलाकात भी एक फैशन शो के दौरान ही हुई थी. रोहमन एक्ट्रेस सुष्मिता से 15 साल छोटे हैं. वह नैनीताल में रहने वाले कश्मीर के मूल निवासी हैं. सुष्मिता ने रोहमन के साथ अपने रिश्ते को कभी छिपाने की कोशिश नहीं की और सोशल मीडिया पर ओपनली अपने इस रिश्ते को स्वीकार किया है.
बात करें एक्ट्रेस के वर्कप्लेस की तो सुष्मिता आखिरी बार ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई सीरीज ‘आर्या’ में नजर आई थीं. लम्बे समय के बाद इस फिल्म के जरिए सुष्मिता ने एक्टिंग में वापसी की है. इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया है.