‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत चुकी एक्ट्रेस दिशा वकानी लम्बे समय से इस शो से दूर हैं. सभी दिशा को शो में मिस का रहे हैं. साथ ही उनके शो में वापसी की मांग भी कर रहे हैं. इसी बीच अब एक बार फिर से दयाबेन चर्चा में आई हैं. इस बार उनका चर्चा में आने का कारण उनका खुद का शो नहीं बल्कि दूसरा शो है.
दरअसल दिशा को लेकर यह खबर आ रही है कि उन्हें ‘बिग बॉस 14’ के लिए अप्रोच किया गया है. बता दें टीवी के कई सितारों को ‘बिग बॉस 14’ के लिए अप्रोच किया गया है. जिनमें दिशा वकानी का नाम भी शामिल है. मेकर्स चाहते हैं कि दिशा भी उनके इस सीजन का हिस्सा बने जिसके लिए उन्होंने दिशा से बात भी की है. यही नहीं मेकर्स ने एक्ट्रेस को मोटी फीस भी ऑफर की है. हालांकि अभी तक एक्ट्रेस या मेकर्स की तरफ से आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
बताते चलें अनलॉक के बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नए एपिसोड्स का टेलीकास्ट देखकर भी फैंस बेहद खुश हैं. लेकिन शो के नए एपिसोड्स देखते ही यूजर्स ने दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी की मांग की थी.
गौरतलब है कि 30 नवंबर 2017 को दिशा ने अपनी बेटी को जन्म दिया था. बेटी के जन्म के बाद से दिशा ने शो के मेकर्स से मैटरनिटी लीव को आगे बढ़ाने की मांग की. जिसके बाद से ही दिशा शो में नजर नहीं आई हैं. तभी से शो में दिशा की वापसी को लेकर तो ख़बरें लगातार आईं लेकिन ऐसा हुआ नहीं. ना ही दिशा की जगह शो में किसी और एक्ट्रेस को कास्ट किया गया. ऐसे में दर्शक अभी भी शो में दिशा की वापसी की उम्मीद जता रहे हैं.
er
अब दिशा ‘बिग बॉस 14’ में नजर आती हैं या नहीं यह तो कुछ समय बाद ही पता चल पाएगा.