बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने काम से टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक खूब नाम कमाया है. एक्ट्रेस अपने स्टाइल और लुक्स से भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. मौनी रॉय की फोटो हो या वीडियो हो, सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में भी हैं.
हाल ही में मौनी ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह बास्केटबॉल खेलती नजर आ रही हैं. वहीं मौनी को एक शख्स बास्केटबॉल खेलना सीखा रहा है. जिसमें वह कभी बास्केट करने में सफल होती है तो कभी सफल नहीं हो पाती है. एक बार वह बास्केट करने में सफल होती है तो खुशी से कूदने लग जाती हैं. मौनी रॉय की वीडियो पर उनके फैन्स काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इन दिनों मौनी लंदन में हैं औऱ वहां वह अपनी आने वाली अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं. इस बीच मौनी अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं. हाल ही एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अब एक्ट्रेस की एक और फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो खुले आसमान के नीचे दिख रही हैं.
मौनी रॉय ने अपनी कुछ बेहद खूबसूरत फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं, जिसपर फैंस खूब कमेंट कर रहे है. इन फोटोज के कारण एक्ट्रेस सुर्खियों में छाई हुई है. इस फोटोज में वह खुले आसमान के नीचे बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रही हैं, जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उनके फैैैैन्स हमेेेेशा उनकी तारीफ करते नही थकते है. आए दिन मौनी अपनी फोटोज और वीडियो को लेेेकर चर्चा में रहती हैैं.
एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘मुगल’ फिल्म में नजर आने वाली हैं. अक्षय कुमार के साथ ‘गोल्ड’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली मौनी आखिरी बार फिल्म ‘मेड इन चाइना’ में दिखाई दी थीं, जिसमें वह राजकुमार राव के साथ मुख्य भूमिका अदा करती नजर आई थीं.