‘वीर’ एक्ट्रेस जरीन खान ने अपने फ़िल्मी करियर ने कई अलग-अलग जोनर की फ़िल्में की हैं. लेकिन उनका फ़िल्मी सफर कुछ खास नहीं रहा. जरीन लम्बे समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. इसी बीच अब एक बार फिर से जरीन अपने सोशल मीडिया अपडेट की वजह से सुर्ख़ियों में आई हैं.
दरअसल जरीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है. जो सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. अपने इस वीडियो को जरीन खान ब्लैक कलर के आउटफिट में डांस मूव्स दिखाते हुए नजर आ रही हैं. जरीन ‘खैरियत’ गाने पर जबरदस्त एक्सप्रेशंस दिखाते हुए नजर आ रही हैं. सभी उनकी खूबसूरती और एक्सप्रेशंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
जरीन का यह वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लगातार लाइक्स आ रहे हैं.
ज़रीन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘वीर’ से की थी. जब जरीन की बॉलीवुड में एंट्री हुई थी. तब उन्हें कैटरीना कैफ की हमशक्ल कहा जाता था और उसके कुछ समय पहले की सलमान और कैटरीना के ब्रेकअप की ख़बरें आई थीं. जिसके बाद यह कहा गया कि सलमान और जरीन भी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन बाद में इस तरह की ख़बरें अपने आप ही शांत हो गईं. ‘वीर’ फिल्म फ्लॉप रही लेकिन इस फिल्म के लिए उन्हें बहुत पसंद किया गया था. इसके बाद भी ज़रीन ने कई फिल्मों में भी काम किया है जिसमें ‘रेडी’ और ‘हॉउसफुल 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
हिंदी फिल्मों के अलावा ज़रीन पंजाबी फिल्म ‘जट्ट जेम्स बॉन्ड’ में भी नज़र आ चुकी हैं. फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ और ‘वजह तुम हो’ जैसी फिल्मों के बाद ज़रीन को ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में गिना जाता है.