बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसी बीच अब एक बार फिर से दिशा अपने एक वीडियो की वजह से सुर्ख़ियों में आई हैं. जिसमें वह वायरल हो रहे वीडियो ‘रसोड़े में कौन था’ पर डबिंग करते हुए नजर आ रही हैं. याद दिला दें कि ‘रसोड़े में कौन था’ वीडियो सभी को पसंद आया है. जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
बात करें दिशा के वीडियो की तो उन्होंने अपने पालतू कुत्तों के साथ ‘रसोड़े में कौन था’ के वीडियो को रीक्रिएट किया है. दिशा कोकिलाबेन के डायलॉग बोलते हुए नजर आ रही हैं और अपने दोस्तों से पूछती हैं कि ‘रसोड़े में कौन था? दिशा के कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की मां आएशा श्रॉफ को भी यह पसंद आया और उन्होंने कमेंट कर दिशा की तारीफ़ करते हुए दिल का इमोजी बनाया है. दिशा के इस वीडियो पर 13 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दिशा ने हैशटैग के साथ लिखा है रसोड़े मैं कौन था.
बता दें टाइगर और दिशा को अक्सर एक साथ देखा जाता है. जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में रहे हैं. इन दोनों ने अपने अफेयर की ख़बरों पर हामी नहीं भरी है लेकिन जिस हिसाब से ये दोनों एक साथ नजर आते हैं. उससे तो इनके अफेयर की बात सच ही मानी जाती है. दिशा और टाइगर ने एक साथ ‘बागी 2’ फिल्म में काम किया था. सबसे पहले दिशा और टाइगर एक म्यूजिक वीडियो ‘बेफिक्रा’ में नजर आए थे. जिसके बाद से ही इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गई थी.
दिशा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म से की थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की और इस फिल्म के लिए उन्हें काफी पसंद भी किया गया. इसके अलावा दिशा ‘कुंफ़ फू योगा’, ‘बागी 2’, ‘भारत’ और ‘मलंग’ फिल्म में काम कर चुकी हैं. बात करें आने वाली फिल्मों की तो वह ‘राधे’ फिल्म में नजर आने वाली हैं.