बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी को लेकर यह खबर सामने आ रही थी कि उनका अफेयर पूजा भट्ट के साथ भी रह चुका है. लगातार आ रही इस तरह की बातों पर अब एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए चुप्पी तोड़ी और अपना गुस्सा जाहिर किया है. एक्टर ने पूजा भट्ट के साथ अपना नाम जुड़ने की बात को ‘दुर्भावनापूर्ण और गलत पीआर अभियान’ बताया है.
दरअसल एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक रिपोर्ट साझा की है. जिसमें पूजा भट्ट की लव स्टोरी दिखाई गई है. जिसमें पूजा का रिश्ता रणवीर शौरी और उनके बाद मनीष मखीजा के साथ बताया गया है. इस यूजर ने इस आर्टिकल को शेयर करते हुए रणवीर शौर को भी टैग किया है. जिसे पढ़ने के बाद रणवीर ने ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा – ‘इस तरह के लेख निरंतर बदनामी और दुर्भावनापूर्ण पीआर अभियान का नतीजा है, जो मुझे बदनाम करने के लिए फिल्मी मोगल्स सालों से चला रखा है. मीडिया में से कोई भी सच में पुराने पुलिस और मीडिया रिकॉर्ड की जांच करने की कोशिश नहीं करेगा, जो यह बताता हो कि यह मैं था जिसे परेशान किया जा रहा था.’
अगले ट्वीट में रणवीर शौरी ने पूजा भट्ट के पति मनीष मखीजा के बारे में भी बताते हुए लिखा है – ‘एक घटना के बाद तक तस्वीरों में दिख रहा यह लड़का मेरा सबसे अच्छा दोस्त था और फिर उसने पूजा से शादी कर ली. सभी तरह के रिश्तों में हेरफेर किया जाता है और मनोवैज्ञानिक युद्ध का इस्तेमाल किया जाता है.’
This guy in the photos used to be my best friend right up until after the incident, and then turned around and married her. All kinds of relationships are manipulated and psychological warfare used. 🙏🏽
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) August 28, 2020
रणवीर शौरी के ये दोनों ही ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बता दें पूजा भट्ट ने मनीष मखीजा से साल 2003 में शादी की थी लेकिन साल 2014 इन दोनों ने तलाक ले लिया था. वहीं रणवीर शौरी ने भी हाल ही में अपनी पत्नी कोंकणा सेन शर्मा से आधिकारिक रूप से तलाक लिया है.