बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन कुछ दिनों पहले ही वायरस के खिलाफ जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिसके बाद अब एक्टर काम पर वापस लौट आए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए दी है. एक्टर के लेटेस्ट पोस्ट में उनका मेकओवर दिखाई दे रहा है. साथ ही उन्होंने अपना बिफोर आफ्टर लुक शेयर किया है.
पहले फोटो में अभिषेक के बाल काफी बड़े दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद दूसरे फोटो में एक्टर का हेयर स्टाइल शानदार लग रहा है. अपने इस फोटो को शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा है – ‘पहले और बाद में… काम पर वापसी.’
एक्टर का यह फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है लेकिन इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट्स के जरिए सभी उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं. ऋतिक ने अभिषेक के इस फोटो पर कमेंट किया और एक्टर की तारीफ़ की है. ऋतिक ने कमेंट करते हुए लिखा – ‘क्या बात है.’ वहीं अभिषेक की बहन श्वेता बच्चन ने लिखा – ‘अब मुझे साफ पता चला रहा है कि तुम्हारे बाल कटे हैं.’ इनके अलावा बिपाशा बसु ने कमेंट करते हुए लिखा – ‘अच्छे दिख रहे हो अभिषेक बच्चन.’ अभिषेक के इस फोटो को देखकर अनुपम खेर ने उनकी चुटकी की और लिखा – ‘काश मैं भी बिफोर एंड आफ्टर फोटो डाल पाता.’
अपने मेकओवर से पहले अभिषेक बच्चन डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता की सगाई में पहुंचे थे. जहां उन्हें क्रीम कलर के कुर्ते-पायजामे में देखा गया था. बता दें जेपी दत्ता की ही फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. जिसमें उनके साथ करीना कपूर खान लीड रोल में नजर आई थीं. हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.
बात करें एक्टर के वर्कप्लेस की तो उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज ‘ब्रीद 2’ में देखा गया था. यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई थी. सीरीज के ट्रेलर को देखने के बाद से ही लोगों का इंट्रस्ट इस सीरीज की और बढ़ गया था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था.