सुशांत सिंह राजपूत पढ़ाई में काफी अच्छे थे. एक्टर को फिजिक्स और मैथ्स में बहुत ज्यादा इंट्रस्ट था. साथ ही एक्टर अंतरिक्ष से जुड़ी जानकारी लेने और उसके बारे में जानने के लिए भी बहुत उत्सुक रहते थे. बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही सुशांत इंटेलिजेंट भी थे. एक्टर के जाने के बाद अब उनका एक और टैलेंट सामने आया है. जिसे उनकी बहन श्वेता ने उजागर किया है.
दरअसल श्वेता ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है. जिसमें उनके भाई सुशांत दोनों हाथों से लिखते हुए नजर आ रहे हैं. सुशांत के इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने बताया है कि दुनिया में 1 फीसदी से भी कम लोग हैं, जो दोनों हाथों से लिख सकते हैं. उनमें से एक उनके भाई सुशांत थे.
एक्टर के इस वीडियो को देखने के बाद तो यही कहा जा सकता है कि सुशांत बहुत ही स्पेशल इंसान थे. बता दें श्वेता लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई से जुड़ी बातें शेयर कर रही हैं. इससे पहले श्वेता ने कुछ फोटोज शेयर किए थे. जिसमें वह सुशांत के साथ डांस करते हुए नजर आ रही थीं. इन फोटोज को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा था – ‘2014 में भाई और मैं. रानी दी और जीजू की शादी की सालगरिह के मौके पर 20 साल बाद हम दोनों ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ पर डांस कर रहे थे. आपको याद कर रही हूं भाई. मेरा भाई बेस्ट है.’
सुशांत की बहन श्वेता लगातार अपने भाई के लिए इंसाफ की मांग कर रही हैं. साथ ही एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया पर निशाना भी साध रही हैं. हाल ही में रिया के इंटरव्यू का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा था – ‘चिंता है कि ईएमआई के 17 हजार रुपये कैसे भरेंगी? लेकिन प्लीज ये बताइये कि आप देश के सबसे महंगे वकील को पैसे कैसे दे रही हैं, जिसे आपने केस के लिए रखा है.’
इस वीडियो में रिया ने कहा था कि- ‘खार में मेरी एक प्रॉपर्टी है, जो मैं सुशांत से मिलने से पहले खरीदने की कोशिश में लगी थी. उसकी कीमत जो मैंने दी है, वो 74 लाख है, उसमें से 50 लाख रूपए का एचडीएफसी बैंक से मैंने लोन लिया था. इसके सारे कागजात मेरे पास हैं. इसका बैंक लोन अभी भी भरा जा रहा है. मुझे 50 लाख रूपए अभी देने हैं. 17 हजार रूपए मेरी ईएमआई है, जो अब मैं पता नहीं कहां से दूंगी, क्योंकि मेरी जिंदगी तो पूरी तरह से खराब हो चुकी है.’