बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें से एक फिल्म है ‘साजन’. इस फिल्म में माधुरी के साथ संजय दत्त और सलमान खान भी लीड रोल में नजर आए थे. साल 1991 में आई फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म ने माधुरी को फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग जगह दिलाई थी. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आखिर किस वजह से माधुरी ने यह फिल्म साईन की थी. अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे का कारण:
बता दें इस फिल्म की रिलीज को कुछ समय पहले ही 29 साल पूरे हुए हैं. इस खास मौके पर माधुरी ने अपनी फिल्म का एक फोटो शेयर किया और लिखा था – ‘साजन को 29 साल पूरे हो गए..इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मैंने झट से इसमें काम करने का मन बना लिया था. इस फिल्म की स्टोरी बेहद रोमांटिक थी. डायलॉग्स कविताओं की तर्ज पर थे और फिल्म का म्यूजिक तो ब्रिलियंट था.’
अपने इस फोटो में माधुरी संजय दत्त और सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं. फिल्म के साथ ही इसके गाने आज तक पसंद किए जाते हैं. बताते चले माधुरी दीक्षित से पहले यह रोल आयशा जुल्का को सिलेक्ट किया गया था लेकिन शूटिंग से कुछ दिन पहले ही उनकी तबीयत खराब हो गई और उनकी जगह यह फिल्म माधुरी दीक्षित के खाते में आ गई.
माधुरी के अलावा आमिर खान को सागर यानी अमन के किरदार के लिए चुना गया था लेकिन उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी. सभी सितारों ने मिलकर इस फिल्म की शूटिंग सिर्फ 36 दिनों में ही पूरी कर ली थी.
बता दें इसी फिल्म के दौरान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की नजदीकियां बढ़ी थीं. दोनों ने शादी करने का भी मन बना लिया था लेकिन माधुरी के पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. क्योंकि उस समय संजय शादीशुदा होने के साथ ही एक बेटी के पिता भी थे. कहा तो यह भी जाता है कि 1993 के बॉम्बे बम ब्लास्ट मामले के बाद से माधुरी ने खुद को संजय दत्त से दूर कर लिया था. सालों बाद साल 1997 में दोनों ‘महानता’ फिल्म में साथ नजर आए. जिसके बाद 22 साल बाद यह जोड़ी करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में साथ नजर आई.