बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से सुर्ख़ियों में आ जाती हैं. सारा का सोशल मीडिया अकाउंट उनके ग्लैरमस फोटोज से भरा हुआ है. हाल ही में सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर किए हैं. जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस का चर्चा में आने का कारण है उनकी लिपस्टिक.
जी हां, अपने लेटेस्ट फोटोज में सारा ब्लू कलर की लिपस्टिक लगाए हुए नजर आ रही हैं. सारा का अलग कलर की लिपस्टिक लगाकर पोज देना उनके कुछ फैंस को पसंद आ रहा है तो कुछ को नहीं. वैसे यह पहली बार है जब सारा को इस तरह की लिपस्टिक लगाए हुए देखा गया है. अपने इस फोटो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा है – ‘ब्लू की ओर वापसी’.
अपने इन फोटोज में सारा बीच पर पोज देते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट कलर का प्रिंटेड टॉप पहना है. जिसे उन्होंने जींस को शॉर्ट्स के साथ पेयर किया है. सारा इन फोटोज पर 13 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
बता दें सारा अली खान लॉकडाउन के बाद से ही सोशल मीडिया पर अपने फनी फोटोज शेयर कर रही हैं. सारा ने अपने भाई इब्राहिम और मां अमृता सिंह के साथ लॉकडाउन के समय को खूब एन्जॉय किया है. जिसके बाद अब सारा ने अनलॉक के बाद शूटिंग सेट पर वापसी कर ली है.
कुछ दिनों पहले ही सारा के सेट से कुछ फोटोज सामने आए थे. जिसमें वह ग्लैरमस अवतार में नजर आई थीं.
बात करें वर्कप्लेस की तो सारा अली खान जल्द ही वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर वन’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म मई में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है.
इसके बाद सारा ने ‘अतरंगी रे’ फिल्म की शूटिंग भी शुरू की लेकिन लॉकडाउन की वजह से इस फिल्म की शूटिंग पर भी रोक लग चुकी है. इस फिल्म में सारा के साथ साउथ एक्टर धनुष और अक्षय कुमार नजर आएंगे. अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग फ्लोर पर आ सकती है.