बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. अब तक कंगना ने बॉलीवुड के कई सितारों को आड़े हाथ लिया है. इसी बीच अब एक बार फिर कंगना अपने बयान की वजह से सुर्ख़ियों में आई हैं.
दरअसल सोनू सूद ने एक ट्वीट किया है. जिसे देखने के बाद सभी यही अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने यह ट्वीट कंगना रनौत के लिए किया है. हालांकि एक्टर ने अपने ट्वीट में किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन कंगना ने इस बात का जवाब भी दिया. अपने ट्वीट में सोनु सूद ने लिखा एक्टर था – ‘मुंबई .. यह शहर तक़दीरें बदलता है. सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी’. इसके साथ ही एक्टर ने भारतीय तिरंगे वाली इमोजी भी बनाई हैै.
मुंबई .. यह शहर तक़दीरें बदलता है।
सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी। 🇮🇳
— sonu sood (@SonuSood) September 3, 2020
सोनू ने इस ट्वीट पर कंगना ने साथ ही उनके फैंस भी जवाब दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने ट्वीट किया और लिखा – ‘शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और मुंबई वापस नहीं आने को कहा है. मुंबई की सड़कों पर आजादी से जुड़े भित्त चित्र देखे जाने के बाद अब खुली धमकी मुंबई अब पीओके की तरह फील क्यों कर रहा है?’
Sanjay Raut Shiv Sena leader has given me an open threat and asked me not to come back to Mumbai, after Aazadi graffitis in Mumbai streets and now open threats, why Mumbai is feeling like Pakistan occupied Kashmir? https://t.co/5V1VQLSxh1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 3, 2020
बता दें कंगना इससे पहले भी कई बयान दे चुकी हैं. इस ट्वीट से पहले कंगना रनौत ने अपने परिवार से जुड़ा एक नया खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए बताया कि उनकी मां ने एक दलित महिला की बेटी को गोद लिया था और उसका लालन-पालन अपनी बेटियों की तरह ही किया. इसके बाद उन्होंने धूमधाम से उसकी शादी भी करवाई थी.
Dear friends, I see a lot of people tag me in all the news of atrocities inflicted on Dalits and many over smart people who know India only through news mock my take on modern India,sharing the story of my own life n my sister Rajudi the bride in the picture,do read the thread 🙂 pic.twitter.com/VYviE42BtH
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 31, 2020
अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा – ‘डियर फ्रेंड्स, बहुत लोगों ने मुझे दलितों पर होने वाले अत्याचार से जुड़ी खबरें टैग की हैं और कई ओवर स्मार्ट लोग जो भारत को सिर्फ इन्हीं न्यूज के माध्यम से जानते हैं, वह मॉर्डन इंडिया को लेकर मेरे विचार का मजाक उड़ाते हैं. ऐसे लोगों के लिए मैं अपने जीवन और मेरी बहन राजू दी जो इस फोटो में दुल्हन हैं, की कहानी साझा कर रही हूं.’