बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान जल्द जी एक बार फिर से नई फिल्म के साथ लौट रहे हैं. आखिरी बार एक्टर ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ फिल्म में नजर आए थे. जिसमें सैफ अली खान निगेटिव किरदार में नजर आए थे लेकिन इसके बावजूद उनका यह किरदार सभी का दिल जीत चुका है. इसके बाद अब सैफ एक बार फिर से निगेटिव भूमिका में नजर आने वाले हैं. जिसके लिए एक्टर एक्साइटेड हैं. सैफ ‘आदिपुरुष’ फिल्म में नजर आएंगे जिसका पोस्टर कल ही सामने आया है. जिसके बाद से ही सैफ लगातार चर्चा में बने हैं.
सैफ के साथ ही उनकी पत्नी करीना कपूर खान भी अपने पति की इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं. वह भी सैफ को डेविल अवतार में देखने के लिए बेताब हैं. जो उनके लेटेस्ट पोस्ट से समझ आ रहा है. करीना ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया और लिखा – ‘पेश है इतिहास का सबसे हैंडसम डेविल. मेरे सैफ अली खान.’
करीना से पहले ओम राउत ने ‘आदिपुरुष’ फिल्म का पोस्टर साझा किया था. जिसके साथ उन्होंने लिखा था – ‘7000 साल पहले दुनिया में सबसे बुद्धिमान दानव मौजूद था.’
रावण का किरदार जहां सैफ निभाने वाले हैं तो वहीं फिल्म में एक्टर प्रभास श्रीराम का किरदार निभाने वाले हैं. इस फिल्म को टी सीरीज प्रोड्यूस कर रहा है. साथ ही यह फिल्म 3डी भी होगी. खबरें यह भी हैं कि कीर्ति सुरेश फिल्म में सीता का रोल अदा कर सकती हैं. 5 भाषाओं में इस फिल्म को बनाया जाएगा. अपनी इस फिल्म को लेकर सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था – ‘ओमी दादा के साथ दोबारा काम करने के लिए मैं उत्सुक हूं. उनके पास ग्रैंड विजन और तकनीकी नॉलेज है. मैं प्रभास के साथ तलरवाजी करने और एक इस भूमिका को निभाने के लिए काफी उत्साहित हूं.’
फ़िलहाल सैफ अली खान अपने घर में हैं और चौथी बार पिता बनने वाले हैं. इस वजह से भी एक्टर ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं.