बिग बी के लिए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अपने समय के साथ ही आज के समय के सितारों के मुकाबले में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले हैं. शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा जब बिग बी सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट ना करते हों. कई बार तो बिग बी आधी रात को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. इसी बीच अब एक बार फिर से एक्टर अपने नए शो के अपडेट्स की वजह से सुर्ख़ियों में आए हैं.
बिग बी के शो ‘केबीसी 12’ के सेट की कुछ फोटोज सामने आई हैं. जो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है. बिग बी ने शूटिंग तो कुछ समय पहले से शुरू कर दी है और इसके फोटोज भी शेयर किए थे लेकिन अब सोनी टीवी ने ‘केबीसी 12’ के सेट के फोटोज शेयर किए हैं. यह पहली बार है जब ‘केबीसी 12’ के मंच के फोटोज सामने आए हैं. पहले की तरह इस बार भी सेट को ब्लू कलर के साथ ही डिजाइन किया गया है.
The wait is finally over! Here’s the first look of the newly constructed KBC set. Shoot starts from 7th September ! #KBC12 #KBC @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/x5LnKZ0rtL
— sonytv (@SonyTV) September 3, 2020
इन फोटोज को शेयर करने के साथ ही चैनल ने लिखा है कि आखिरकार वेट खत्म हुआ. केबीसी के सेट पर आज से 2 दिन बाद यानी 7 सितंबर से शूटिंग शुरू हो जाएगी.
इससे पहले ‘केबीसी 12’ का प्रोमो भी शेयर किया जा चुका है. शो की जानकारी देते हुए बिग बी ने एक वीडियो साझा किया था. जिसमें एक्टर ने बताया था कि – ‘शो रजिस्ट्रेशन आज रात यानि 9 मई रात नौ बजे से सिर्फ सोनी टीवी पर शुरू होगा.’ वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा था – ‘हम वापस आ रहे हैं ….सोनी टीवी.. हर चीज को ब्रेक लग सकता है पर सपनों को ब्रेक नहीं लग सकता है…आपके सपनों को उड़ान देने के लिए फिर अमिताभ बच्चन केबीसी-12 लेकर आ रहे हैं. रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे 9 मई रात 9 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर.’
बताते चले केबीसी के ऑडिशन चार पार्ट्स में होते हैं पहले रजिस्ट्रेशन होता है. जिसके बाद स्क्रीनिंग, ऑनलाइन ऑडिशन और पर्सनल इंटरव्यू.