बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम’ को लेकर चर्चा में बने हैं. फ़िल्म की शूटिंग इन दिनों लंदन और स्कॉटलैंड में चल रही है. जहां फ़िल्म की पूरी टीम पहुंच चुकी है. साथ ही अब फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है.
हाल ही में फिल्म के सेट से अक्षय कुमार के कुछ फोटज सामने आया आए हैं. जिनमें उनका फ़िल्म से जुड़ा लुक दिखाई दे रहा है. फिल्म के सेट से अक्षय कुमार के 3 फोटोज सामने आए हैं. जिनमें से पहले 2 फोटोज में अक्षय कुमार ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहने हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने काला चश्मा भी लगाया हुआ है.
सामने आई तीसरी फोटो में अक्षय कुमार ग्रे कलर की ड्रेस में दिख रहे हैं. इस फोटो में भी एक्टर ने काला चश्मा लगाया हुआ है.
इस फोटो में अक्षय का लुक काफी सीरियस नजर आ रहा है. साथ ही किसी लॉरी से उतरते दिख रहे हैं.
अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी देते हुए अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह क्लैपबोर्ड पकड़े हुए नजर आ रहे थे. इस क्लैपबोर्ड को पकड़कर एक्टर ने कहा था – ‘लाइट्स, कैमरा, मास्क.’ फिल्म की शूटिंग की जानकारी साझा करते हुए एक्टर मास्क को भी प्रमोट किया था.
अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा था – ‘लाइट्स, कैमरा, मास्क ऑन और एक्शन. सभी नए नियमों का पालन करते हुए और बेल बॉटम की शूटिंग की शुरुआत करते हुए, ये एक मुश्किल समय है पर काम तो जारी रखना है. आपका प्यार और लक चाहिए.’
अक्षय के अलावा फिल्म के अन्य मेंबर्स इस वक्त यूनाइटेड किंगडम में हैं. जहां उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारनटीन होना पड़ा था. फिल्म की लीड एक्ट्रेसेस लारा और हुमा लगातार यूनाइटेड किंगडम के ग्लासगो शहर से अपने खूबसूरत फोटोज शेयर कर रही थीं.
बात करें ‘बेल बॉटम’ फिल्म की तो कहा जा रहा है कि यह फिल्म इसी टाइटल पर बनी कन्नड़ मूवी का ऑफिशियल एडप्शन है. फिल्म का निर्देशन जयतीर्थ ने किया था. फिल्म 2 अप्रैल 2021 को रिलीज की जा सकती है.