‘रसोड़े में कौन था’ रैप वीडियो के वायरल होते ही स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट हो चुकी है. पिछले सीजन की तरह ही इस सीजन में भी देवोलीना भट्टाचार्जी गोपी बहू के किरदार में नजर आने वाली हैं. बता दें गोपी बहू का किरदार टीवी सीरियल्स का पॉपुलर किरदार है. जो हर घर में जाना जाता है. ‘साथ निभाना साथिया’ सीजन 2 का प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है. जिसमें देवोलिना अपने शो की जानकारी देते हुए नजर आ रही हैं. शो का प्रोमो शेयर करते हुए देवोलीना ने लिखा था – ‘ पॉपुलर डिमांड पर हम वापस आ गए हैं.’
जिसके बाद अब देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने शो के पहले सीजन और दूसरे सीजन की गोपी बहू के लुक को शेयर किया है. बता दें साल 2012 में देवोलीना ने शो में एंट्री ली थी. उनसे पहले जिया मानेक गोपी बहू के रोल में नजर आ रही थीं. इन दोनों शो के एंट्री का लुक देवोलीना ने शेयर किया है. अपने इन दोनों फोटोज का कोलाज शेयर करते हुए देवोलीना ने लिखा है – ‘गोपी बहू लुक- 2012 और 2020’.
शो के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर रश्मि ने बताया – ‘साथ निभाना साथिया 2 में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे. स्टोरीलाइन में ढेर सारे ट्विस्ट होंगे. ये एक फैमिली शो ही रहेगा और रिश्तों के ताने बाने के इर्द-गिर्द घूमेगा.’
जब प्रोड्यूसर से पूछा गया कि क्या सीजन 2 में भी कोकिलाबेन यानि रुपल पटेल की कास्टिंग होगी. जिसके जवाब में उन्होंने कहा – ‘मोदी परिवार के बिना ये शो वापसी नहीं कर सकता. कोकिलाबेन और गोपी वापसी करेंगे. रुपल पटेल और देवोलीना भट्टाचार्जी अपने रोल को फिर से दोहराएंगे.’
बता दें एक सूत्र ने बताया था कि शो के लीड एक्टर के रोल के लिए रश्मि शर्मा ने सिद्धार्थ शुक्ला से बात की है. सिद्धार्थ लीड रोल के लिए मेकर्स की पहली चॉइस हैं. मेकर्स उनसे चर्चा कर रहे हैं.