‘बिग बॉस 13’ से पॉपुलर हुईं शहनाज गिल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. शहनाज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. लेकिन हाल ही में शहनाज ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिन्हें देखकर फैन्स भी चौंक गए हैं. ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा रह चुकी पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. शो में अपनी चुलबुली अदाओं और सिद्धार्थ शुक्ला संग अपनी केमेस्ट्री से लोगों के दिलों पर राज करने वाली शहनाज गिल इन दिनों अपने बदले अंदाज के चलते सुर्खियों में हैं.
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का ट्रांसफॉर्मेशन चर्चा में है. हर कोई उनके वेट लॉस से लेकर लुक्स तक में बदलाव देखकर हैरान है. वैसे तो शहनाज पहले पंजाब की कैटरीना कैफ से पॉपुलर थीं लेकिन बिग बॉस में जाने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग और बढ़ गई. शो से बाहर आने के बाद ही शहनाज को एक नया शो मिल गया था जिसका नाम था ‘मुझसे शादी करोगे’. हालांकि ये शो दर्शकों को पसंद नहीं आया.
शहनाज गिल सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. बिग बॉस में शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी काफी सुर्खियों में थी. शो में शहनाज ने कई बार सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार किया है. हालांकि सिद्धार्थ हमेशा उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताते हैं. बिग बॉस के बाद सिद्धार्थ और शहनाज साथ में ‘भुला दूंगा’ सॉन्ग में नजर आए थे. दोनों के इस गाने को काफी पसंद किया गया था.
बता दें कि बिग बॉस से सुर्खियां बटोरने वाले सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल का गाना यू-ट्यूब पर हिट हो गया है. यह गाना अभी भी लोगों की पसंद बना हुआ है और अभी तक 7 करोड़ से ज्यादा बार गाने के वीडियो को देखा जा चुका है. सीडनाज की जोड़ी उनके फैंस को बेहद पसंद आती हैं. शहनाज गिल पंजाब की एक्ट्रेस और सिंगर है. शो में आने से पहले हमेशा पंजाबी कुड़ी के अवतार में दिखने वाली शहनाज का लुक बिग बॉस में आने के बाद बिल्कुल ही बदल गया है.