बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने लॉकडाउन के समय में हजारों लोगों की मदद की और उन्हें घर पहुंचाया. जिन लोगों की एक्टर ने मदद की है उनके लिए एक्टर मसीहा बन चुके हैं. सोनू को लगातार धन्यवाद हुए लोग फोटोज और वीडियो को शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही साथ उन्हें अलग-अलग अंदाज में ट्रिब्यूट भी दे रहे हैं. इसी बीच अब सोनू सूद के एक फैन ने उन्हें धन्यवाद देते हुए एक पेंटिंग भी बनाई है. जो लोगों को खूब पसंद आ रही है. खुद की पेंटिंग जब सोनू सूद ने देखी तो वह भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए बिना नहीं रह पाए.
दरअसल सोनू के इस फैन ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया और सिम कार्ड पर सोनू सूद की पेंटिंग बनाई है. छोटे से सिम कार्ड पर बनी सोनू सूद की पेंटिंग बहुत ही सुंदर लग रही है. जिस शख्स ने सोनू सूद की पेंटिंग बनाई है. उन्होंने इस पेंटिंग को ट्विटर पर शेयर किया और साथ ही सोनू सूद को टैग किया. एक्टर के फैन ने पेंटिंग का फोटो शेयर करते हुए लिखा है- ‘सोनू सूद सर, मैंने आपकी फोटो सिम कार्ड पर पेंट की है. आपको कैसी लगी? आप महान काम कर रहे हैं सर. हमें आप पर गर्व है.’ सोनू सूद ने जब खुद की बनी पेटिंग को देखा तो उन्होंने हमेशा की तरह मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए लिखा – ’10 जी नेटवर्क.’
10G network 😜 https://t.co/dEX1WZfsHQ
— sonu sood (@SonuSood) September 8, 2020
एक्टर के रिप्लाई को खास तौर पर खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें लॉकडाउन के बाद भी सोनू सूद जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले हो सोनू सूद से राजनीति में आने को लेकर सवाल किया गया था तो एक्टर ने जवाब देते हुए कहा था- ‘मुझे पिछले 10 साल से एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ने का ऑफर दिया जा रहा है. बहुत से लोगों ने कहा कि मैं एक अच्छा लीडर बन सकता हूं पर मैं एक एक्टर की तरह महसूस करता हूं. मुझे बहुत आगे जाना है. अभी भी मुझे बहुत सारी चीजें करनी हैं, जो मैं करना चाहता हूं. राजनीति में कभी भी प्रवेश कर सकता हूं.’
आगे एक्टर ने कहा था – ‘एक बार मैंने राजनीति में प्रवेश कर लिया, तो मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा, मैं यकीन दिलाता हूं कि मेरी वजह से किसी को परेशानी नहीं होगी. मैं सबकी परेशानी ठीक कर दूंगा. मैं समय भी दूंगा, इसलिए अभी मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं. मैंने किसी भी पार्टी से पूछकर या सलाह लेकर लोगों की मदद नहीं की, मैंने ये सब अपने इच्छा से किया.’