बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद से बॉलीवुड 2 गुटों में बंटता नजर आ रहा है. सुशांत केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस की वजह से पुलिस ने हिरासत में लिया है. ऐसे में बॉलीवुड के कुछ सितारे रिया का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग रिया को दोषी मान रहे हैं. बीती रात सुशांत सिंह राजपूत को लेकर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि – ‘मैंने कभी नहीं कहा है कि यह हत्या है या किसी एक को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है.’ अपने इस पोस्ट में अंकिता लोखंडे ने रिया चक्रवर्ती पर भी सवाल उठाया. जिसका जवाब अब रिया की दोस्त शिबानी दांडेकर ने दिया है.
शिबानी दांडेकर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट साझा किया है. जिसमें उन्होंने अंकिता लोखंडे को टैग करते हुए लिखा है कि इतनी नफरत किसी के अंदर नहीं भरी है, जितनी आपके अंदर है.’ अंकिता को जवाब देते हुए शिबानी ने लिखा – ‘पितृसत्ता की इस राजकुमारी ने स्पष्ट रूप से सुशांत के साथ अपने स्वयं के संबंधों के मुद्दों को कभी नहीं निपटाया. वह स्पष्ट रूप से लोकप्रियता चाहती हैं और इसे उन्होंने रिया को निशाना बनाने में अहम भूमिका निभाकर काफी हद तक हासिल भी किया है. इस पितृसत्ता को समझने की बजाय अंकिता जैसी महिला भीड़ का हिस्सा बन गईं और उन्होंने अपना एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए सदियों की मेहनत पर पानी फेर दिया. अंकिता आपको यह बात स्वीकार करने की जरूरत है कि सुशांत रिया से प्रेम करते थे…’
आगे शिबानी ने लिखा – ‘आपसे नफरत करने वालों को पत्र लिखने से पहले इस बात को समझ लें कि किसी के भी दिल में इतनी नफरत नहीं भरी है जितनी आपके अंदर…’ शिबानी लगातार अपनी दोस्त रिया का सपोर्ट कर रही हैं. इससे पहले भी शिबानी रिया का सपोर्ट करते हुए पोस्ट साझा कर चुकी हैं.