बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए 3 महीने का समय होने वाला है. लेकिन अभी भी एक्टर से जुड़ी यह बात सामने नहीं आई है कि आखिर किस वजह से सुशांत ने अपनी जिंदगी खत्म करने जैसा बड़ा फैसला ले लिया. लगातार इस मामले की जांच चल रही है और सभी सच सामने आने का ही इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अब ड्रग्स केस में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को अरेस्ट कर लिया गया है. इस केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं.
इसी बीच अब सुशांत की फिल्म ‘केदारनाथ’ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसके जरिए उन्होंने एक्टर को श्रद्धांजलि दी है. सुशांत से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए अभिषेक कपूर ने एक्टर के फैंस का जिक्र करते हुए कहा है कि, सुशांत, आपके फैंस ने आपके लिए दुनिया ऊपर से नीचे कर दी है और मैं आपको अभी भी यह कहते सुन सकता हूं कि ‘सर जाने दो, काम बोलेगा.’
सुशांत का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत स्टारर ‘केदारनाथ’ फिल्म की शूटिंग से जुड़ी यादें दिखाई गई हैं. इस वीडियो को साझा करते हुए अभिषेक कपूर ने लिखा है- ‘हमारा केदारनाथ में साथ में लास्ट डांस इसी दिन आया था. मेरे पास तुमसे जुड़ी कई यादें हैं मेरे भाई. काश कि आप यह जान सकते कि आपके फैंस आपसे कितना प्यार करते हैं. काश कि आप यह देख सकते कि आपके फैंस आपको न्याय दिलाने के लिए किस तरह लड़ रहे हैं. उन्होंने आपके लिए पूरी दुनिया ऊपर से नीचे कर दी है और मैं आपको यह कहते हुए सुन सकता हूं कि, ‘जाने दो सर, काम बोलेगा.”
‘केदारनाथ’ फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. जिसमें सुशांत के साथ सारा अली खान लीड रोल में नजर आई थीं. यह सारा के करियर की डेब्यू फिल्म थी. वहीं सुशांत ने टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के हिट होने के बाद ‘काय पो छे’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म को भी अभिषेक कपूर ने ही डायरेक्ट किया था.