बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर जितना अपनी फिल्मों और अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं. उतना ही इन सब मामलों में उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी आगे हैं. मीरा का संबंध बॉलीवुड से नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद वह खुद का बहुत ही अच्छे तरीके से ध्यान देती हैं. कोई इवेंट हो या फिर कोई पार्टी, हर मौके पर मीरा अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सभी को खुश कर देती हैं.
हाल ही में मीरा ने अपना और शाहिद का एक फोटो शेयर किया है. जिसमें दोनों कमाल लग रहे हैं. यह फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है लेकिन इसके बावजूद यह फोटो बड़ा ही शानदार लग रहा है. मीरा ने आधा पोल्का डॉट प्रिंट और आधा लाइनिंग प्रिंट का ड्रेस पहना हुआ है. मीरा के साथ ही उनके पति शाहिद कपूर सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं.
इस फोटो पर अब तक 2 लाख 53 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. साथ ही कमेंट के जरिए सभी कपल की तारीफ़ कर रहे हैं. देख़ते ही देखते मीरा का शेयर किया गया यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. बता दें हाल ही में मीरा राजपूत ने अपना 26वां जन्मदिन मनाया है. अपनी पत्नी के जन्मदिन पर शाहिद कपूर ने मीरा का खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी. शाहिद कपूर ने मीरा ने लिए लिखा था- ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे प्यार. तुम अंदर से भी खूबसूरत हो. मुझे खुशी है कि तुम मेरी जिंदगी में हो.’
बता दें शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी साल 2015 में हुई थी. मीरा दिल्ली की रहने वाली हैं. यह कपल 2 बच्चों के पेरेंट्स भी बन चुके हैं. इनकी बड़ी बेटी है मीशा और छोटा बेटा है जैन कपूर.
मीरा ने कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड के फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए फोटोशूट करवाया था. जिसके लिए उनकी खूब तारीफ़ भी की गई थी. मीरा से हाल ही में जब उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किए गए थे. तो उन्होंने कहा था कि- ‘मैं जहां हूं वहीं ठीक हूं.’