बॉलीवुड एक्टर सलमान खान स्टारर ‘दबंग’ फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आती है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आई थीं. यही नहीं यह सोनाक्षी की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी. जिसने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया था. बता दें इस फिल्म की रिलीज को 10 साल का समय हो चुका है. ‘दबंग’ फिल्म के 10 साल पूरे होने के साथ ही सोनाक्षी ने सिल्वर स्क्रीन पर भी 10 साल पूरे कर लिए हैं.
ऐसे में सोनाक्षी सिन्हा के साथ ही इस फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज खान ने फिल्म के 10 साल पूरे होने पर ख़ुशी जाहिर की और साथ ही वीडियोज शेयर कर फिल्म की यादें भी ताजा की हैं. सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनकी डेब्यू फिल्म ‘दबंग’ के अलावा उनकी और भी फिल्मों की झलक दिखाई दे रही है. अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा है- ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि इस फिल्म को रिलीज हुए 10 साल हो गए हैं. मैं अपनी भूमिका को लेकर डरी हुई थी. इस भूमिका के लिए आपका जो प्यार मिला, उसके लिए मैं तहेदिल के शुक्रगुजार हूं. आपके प्यार ने मुझे और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया.’
सोनाक्षी के अलावा अरबाज खान और सलमान खान ने भी फिल्म के सीन्स से जुड़ा वीडियो शेयर कर दर्शकों का धन्यवाद अदा किया है.
10 years for Dabangg.. thank u for the love n support. #10YearsOfDabangg@arbaazSkhan #SonakshiSinha @SonuSood #MalaikaArora @MahieGillOnline @SajidMusicKhan @iJatinPandit @pandit_lalit pic.twitter.com/lhqFTODZhu
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 10, 2020
अरबाज खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर होने के साथ ही फिल्म में भी नजर आए थे. अरबाज ने फिल्म में सलमान खान के भाई मक्खी का किरदार निभाया था. वहीं सलमान फिल्म में चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आए थे. जो पेशे से दबंग पुलिसवाले हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी. फिल्म की सफलता को देखते हुए इसके 2 सीक्वल बनाए जा चुके हैं. जिनमें से ‘दबंग 2’ को तो दर्शकों ने पसंद किया लेकिन ‘दबंग 3’ बुरी तरह से पीट गई थी.