बॉलीवुड में इन दिनों जैसे फिल्मों के सीक्वल बनाए जाने का चलन शुरू हो गया है. अब तक कई फिल्मों के सीक्वल बनाए जा चुके हैं. जिनमें से कुछ फिल्मों के सीक्वल हिट रहते हैं तो कुछ फ्लॉप भी हो जाते हैं. इसी बीच अब बॉबी देओल की एक हिट फिल्म का सीक्वल बनाए जाने की ख़बरें आ रही हैं. जिसकी वजह से एक्टर चर्चा में आ गए हैं. यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘बिच्छू’.
इस फिल्म को गुड्डु धनोआ ने डायरेक्ट किया था जो साल 2000 में रिलीज हुई थी. फिल्म में बॉबी देओल के साथ रानी मुखर्जी भी लीड रोल में नजर आई थीं. यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई भी की थी. जिसके बाद अब गुड्डू धनोआ ‘बिच्छू’ का सीक्वल बनाने की तैयारी ने जुड़ गए हैं. फिल्म की तैयारियां तो शुरू की जा चुकी हैं लेकिन अभी यह तय नहीं है कि फिल्म में बॉबी देओल होंगे या नहीं.
हाल ही में डायरेक्टर गुड्डू धनोआ ने कहा – ‘फिल्म बिच्छू मेरे लिए एक फिल्म से कहीं बढ़कर एक उपलब्धि की तरह है. आज भी लोग टीवी और डिजिटल माध्यम पर इस फिल्म को देखकर मुझे इसकी तारीफ में मैसेज भेजते हैं. मैं फिल्म बिच्छू 2 की योजना पर काम कर रहा हूं. इस फिल्म के लिए कलाकारों और प्रोडक्शन हाउस से बातचीत चल रही है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही बिच्छू के सीक्वल का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा. बिच्छू 2 का प्लॉट मैंने तैयार कर लिया है.’
बात करें बॉबी देओल की तो फिलहाल वह अपनी वेब सीरीज ‘आश्रम’ को लेकर चर्चा में बने हैं. इस सीरीज को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं. इसे लेकर बॉबी ने एक इंटरव्यू में कहा था – ‘सिर्फ फैमिली बैकग्राउंड एक्टर को फिल्मों की इस दुनिया में नहीं रहने दे सकती. आप इस इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत और टैलेंट के दम पर फिल्मों की दुनिया में सर्वाइव कर सकते हैं. इस इंडस्ट्री में बने रहने के लिए आपका काम अच्छा होना जरूरी है. हर कोई किसी न किसी परिवार से आता है, लेकिन केवल आपके परिवार का नाम आपको इंडस्ट्री में 25 साल तक नहीं टिके रहने दे सकता है.’