बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी इंडस्ट्री की सबसे फिट और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. आए दिन उनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तहलका मचाते रहते है. फिलहाल कुछ महीनों से लॉकडाउन के चलते फिल्म इंडस्ट्री में भी शूटिंग का काम रुका हुआ था. लेकिन जैसे-जैसे सरकार की गाइडलाइन बदलती जा रही है काम पटरी पर लौट रहा है. ऐसे में कई एक्ट्रेस-एक्टर्स ने काम शुरू कर दिया है.
वहीं एक्ट्रेस दिशा भी अब अपने काम पर लौट चुकी हैं. अब दिशा पाटनी ने भी शूटिंग शुरू कर दी है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुद फैंस के साथ साझा की है. दिशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मेकअप कराती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में दिशा दो स्टाइलिस्ट के साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं. स्टाइलिस्ट ने मास्क पहन रखे हैं. दिशा शूट के लिए तैयार होती दिख रही हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह वैनिटी वैन में हैं. दिशा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आखिरकार हम वापस आ गए.’
वहीं थोड़े दिन पहले एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पूछती नजर आ रही थीं कि रसोड़े में कौन था. दिशा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है सिर्फ इतना ही नहीं इस पर हजार से ज्यादा लाइक्स और कमेंट भी आ चुके हैं. दिशा पाटनी ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘मलंग’ में अपने बेबाक अवतार और किरदार के साथ दर्शकों का खूब दिल जीता था. गौरतलब है कि दिशा अपनी फिटनेस को लेकर भी जानी जाती हैं.
फिल्म ‘मलंग’ में दिशा के काम की सभी ने तारीफ़ की थी. वहीं आनी वाली फिल्मों की बात करें तो दिशा एक विलेन-2 में भी नजर आने वाली हैं जो कि मोहित सूरी की ही अगली फिल्म होगी.