सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे लगातार सुशांत के लिए इंसाफ की मांग कर रही हैं. एक्टर को इस दुनिया से गए 3 महीने का समय हो गया है. जिस वजह से आज उन्होंने सुशांत को लेकर इमोशनल नोट लिखा है. जो अब चर्चा में आ गया है.
सुशांत के लिए अंकिता ने खूबसूरत पोस्ट लिखा है – ‘समय उड़ जाता है. जीवन अपनी रफ्तार से आगे बढ़ता रहता है, लेकिन कुछ यादें खास होती हैं जो कभी नहीं भुलाई जाती. वह हमेशा हमारे साथ रहती हैं, खासकर उन लोगों की यादें जो हमारे करीबी होते हैं. सुशांत तुम हमेशा हमारी यादों में रहोगे.’
अंकिता लोखंडे ने अपने इस पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति और जीजा विशाल कीर्ति को भी टैग किया है. साथ ही साथ उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन को भी टैग किया है. इसके साथ ही अंकिता लोखंडे #Plants4SSR सोशल मीडिया कैंपेन से भी जुड़ी हैं. जिसके चलते उन्होंने सुशांत के लिए पौधे लगाए हैं. पेड़-पौधे लगाते हुए अंकिता ने जो फोटो शेयर किया है. उसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है – ‘ हाची और मां, मेरा पार्टनर लगभग हर चीज में, पेड़ पौधे लगा रहे हैं. यह हमारा तरीका है सुशांत को याद करने का और उसके सपने को पूरा करने का भी.’
सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद से सभी उनके लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. इसी बीच शिबानी दांडेकर और एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के बीच बहस छिड़ चुकी है. रिया को लेकर अंकिता ने पोस्ट शेयर किया था. जिसका जवाब रिया की तरफ से उनकी दोस्त शिबानी दांडेकर ने दिया था. शिबानी ने अंकिता पर निशाना साधा था. जिसके जवाब में अंकिता ने एक नोट लिखा था – ‘मैं बॉलीवुड और टीवी में पिछले 17 सालों से एक्ट्रेस हूं और जब मैं अपने दोस्त के लिए न्याय मांगने की कोशिश कर रही हूं तो एक विचार व्यक्त किया गया कि मैं न्याय इसलिए मांग रही हूं, क्योंकि मुझे 2 सेकेंड की लोकप्रियता और फेम की आवश्यकता है.’