मलाइका अरोड़ा वायरस पॉजिटिव हैं. जिसके बाद से वह होम क्वारन्टीन हैं. लेकिन तब से वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से कनेक्टेड हैं. वायरस की वजह से मलाइका अपने बेटे और अपने डॉगी से दूर हैं. उनके पास नहीं जा पाने की वजह से मलाइका उन्हें बहुत याद भी कर रही हैं.
मलाइका ने अपने बेटे और अपने डॉग का फोटो शेयर किया है. जो उनकी बालकनी से दूर दूसरी बालकनी की तरफ का दिखाई दे रहा है. अपने इस फोटो को शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा है – ‘सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए मैं इनसे दूर हूं. हमने एक दूसरे को देखने का तरीका निकाल लिया. एक दूसरे से बात करने का तरीका निकला लिया जबकि मेरा दिल टूट जाता है कि मैं कुछ दिन और अपने दोनों बच्चों को गले नहीं लगा पाऊंगी. उनके प्यारे से चेहरे मुझे ताकत और एनर्जी देते हैं. ये भी गुजर जाएगा.’
मलाइका ने इससे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर वायरस वैक्सीन को लेकर लिखा था – ‘कोई वैक्सीन निकाल दो भाई, वरना जवानी निकल जाएगी.’ बता दें मलाइका के पॉजिटिव आने की ख़बर सबसे पहले मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने शेयर की थीं. अमृता ने लिखा था – ‘क्या मलाइका का रिजल्ट पोस्ट करने का किसी के लिए कोई मतलब है? वह एक जिम्मेदार नागरिक हैं इसलिए उन्होंने खुद डिक्लेयर किया. इसे डिस्कस करने में मजे की क्या बात है? लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि उन्हें यह कैसे और कब हुआ. किसी ने लाफिंग इमोजी के साथ इसे शेयर किया तो कुछ ने तो यह तक कह दिया कि वह डिजर्व करती थीं. क्यों क्यों क्यों!’
वहीं मलाइका ने भी अपने कोरोना इन्फेक्टेड होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए ही साझा की थी. मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था- ‘आज मेरी वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं अभी ठीक हूं और मैंने खुद को घर पर क्वारंटीन कर लिया है. मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि आप सभी अपना ध्यान रखें. आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद.’