बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए खूब मेहनत की है. आज एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी तरह की पहचान के मोहताज नहीं हैं. आयुष्मान फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर हैं और आज आयुष्मान अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में एक्टर के फैंस उन्हें लगातार बधाई संदेश दे रहे हैं.
आयुष्मान के जन्मदिन के मौके पर उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने बड़े ही खास अंदाज में पति को जन्मदिन की बधाई दी है. ताहिरा ने आयुष्मान के साथ का फोटो शेयर किया है. जिसमें आयुष्मान के चेहरे पर केक लगा हुआ है और ताहिरा उनके पास खड़ी हैं और उन्हें किस कर रही हैं. अपने इस क्यूट फोटो को शेयर करते हुए ताहिरा ने लिखा है – ‘मेरे पास केक है जिसे मैं खा रही हूं. आयुष्मान खुराना, जन्मदिन मुबारक मेरे हमसफर.’
फिलहाल आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप और दोनों बच्चों के साथ चंडीगढ़ में हैं और फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
बता दें आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था. एक्टर का नाम पहले निशांत था लेकिन 3 साल की उम्र में उनका नाम आयुष्मान रख दिया गया. एक्टर ने मास कॉम्यूनिकेशन में मास्टर की डिग्री लेने के बाद पांच साल तक थिएटर में भी काम किया है. जिसके बाद 17 साल की उम्र में आयुष्मान ने रिएलिटी शो के जरिए अपने करियर की शुरुआत की. एक्टर साल 2004 में रियलिटी शो ‘रोडीज 2’ में नजर आए और जीत भी हासिल की. इसके बाद भी आयुष्मान का स्ट्रगल जारी रहा और दिल्ली में बिग एफएम में काम करना शुरू किया. जिसमें उनका शो ‘मान ना मान मैं तेरा आयुष्मान’ आया. जिसके बाद आयुष्मान ने टीवी शोज में बतौर होस्ट काम करना शुरू किया और उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट को होस्ट किया.
आखिरकार आयुष्मान ने साल 2012 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. साथ ही इस फिल्म का गाना ‘पानी दा रंग’ गाना भी गाया. इस फिल्म के लिए आयुष्मान को बेस्ट मेल डेब्यू और गाने के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड दिया गया. इस फिल्म की सक्सेस के बाद से लगातार आयुष्मान बैक टू बैक फ़िल्में देकर इंडस्ट्री के टॉप एक्टर बन गए.