अमेजन एलेक्सा पर यूजर्स को जल्द ही बॉलीवुड के महानायक की आवाज सुनाई देगी. अमिताभ बच्चन ने अमेजन के साथ एलेक्सा में आवाज देने का एग्रीमेंट किया है. एलेक्सा, अमेजन की आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी बेस्ड मौखिक आदेश लेकर काम करने वाली सेवा है. यह पहली बार है जब अमेजन एलेक्सा पर किसी बॉलीवुड एक्टर की आवाज सुनाई देगी. इसका नाम ‘बच्चन एलेक्सा’ रखा गया है. यूजर्स को एलेक्सा में मौसम, न्यूज, मोटिवेशनल कोट्स, एडवाइस जैसी जानकारी के अलावा चुटकुले और शायरी भी अमिताभ बच्चन की आवाज में सुनने को मिलेगी.
कंपनी ने बयान में कहा है कि बच्चन एलेक्सा आपको चुटकुले, मौसम का हाल, सलाह, शायरी और कविताएं सुनाते नजर आएंगे. इस नई सेवा को अगले साल 2021 से शुरू किया जाएगा. जिसके लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा. बच्चन एलेक्सा से बात करने के लिए आपको बस यह कहना होगा ‘Alexa, say hello to Mr. Amitabh Bachchan.’
अमिताभ बच्चन ने अमेजन के साथ अपनी पार्टनरशिप को लेकर कहा कि टेक्नोलॉजी ने हमेशा मुझे नए चीजों से जुड़ने का अवसर दिया है. चाहे वह फिल्म, टीवी शोज, पॉडकास्ट या फिर कुछ और हो. मैं इस सुविधा को अपनी आवाज देने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. अपनी इस वॉइस टेक्नोलॉजी से मैं दर्शकों से और भी ज्यादा जुड़ पाऊंगा. अमेजन इंडिया के कंट्री हेड पुनीश कुमार ने कहा है कि अमिताभ बच्चन की आवाज एलेक्सा डिवाइसेज पर अगले साल तक उपलब्ध हो जाएगी.
एलेक्सा अमेरिका में कई सेलीब्रिटीज की आवाज का उपयोग करता है. इनमें सेम्युअल जैक्सन प्रमुख हैं लेकिन भारत में पहली बार किसी बॉलीवुड हस्ती की आवाज का उपयोग होने जा रहा है. अमेजन इंडिया ने मार्च में अपने यूजर्स को बेहतर शॉपिंग का अनुभव देने के लिए एलेक्सा सपोर्ट के साथ वॉयस कमांड फीचर जारी किया था. इस वॉयस कमांड फीचर की मदद से यूजर्स बोलकर शॉपिंग कर सकते हैं.
बता दें कि अमिताभ बच्चन की फ़िल्म गुलाबो सिताबो इस साल अमेजन प्राइम पर रिलीज़ हुई. बिग बी सोशल मीडिया में भी काफ़ी सक्रिय हैं और उन शुरुआती कलाकारों में शामिल हैं, जिन्होंने इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल अपने फैंस से जुड़ने के लिए शुरू किया था.